Hibiscus Plant Flowering: गुड़हल के पौधे में देखें इस नीली खाद का जादू, झमाझम होने लगेगी फूलों की बरसात, आइये आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका।
सूखते गुड़हल में आएगी नयी जान
गर्मियों में अक्सर गुड़हल के फूलों के सूखने मुरझाने और पत्तों के झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिस कारण पेड़ बेजान और मुरझाने लगता है। गुड़हल का फूल औषद्धीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ कई सारे कामों में उपयोग किया जाता है। यह गार्डन की सुंदरता को भी बरकरार रखता है जिस कारण लोग इसे अपने गार्डन में या टेरेस पर लगाना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों की चिलचिलाती धूप के कारण अक्सर गुड़हल के पौधों में फूल न आने की समस्या उत्पन्न होने लगती है।

कई बार इस पर कीटों का प्रभाव भी बढ़ जाता है जिसके कारण गुड़हल का पेड़ बेजान होने लगता है आज हम आपको एक ऐसी नीली खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको डालते ही गुड़हल के पौधे में फूलों की भरमार होने लगेगी साथ ही आपको कभी भी फूलों के कम होने की समस्या का सामना या फिर गुड़हल के पौधे के बेजान होने की समस्या नहीं देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे में मिलीबग का खात्मा करेगा 1 रुपए वाला Sunsilk का पाउच, जानिए कैसे होगा यह कमाल ?
नीली खाद के जादू से खिलेगा गुड़हल का पौधा
गुड़हल के पौधे में बेहतरीन फ्लॉवरिंग के लिए आप नीला तूतिया और ठंडा चूने का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको बाजार से 10 ग्राम नीला तूतिया और 10 ग्राम ठंडा चूना लेकर आना है इसके बाद आपको इस एक मग पानी में नीला तूतिया 10 ग्राम और एक मग पानी में 10 ग्राम ठंडा चूना मिक्स करना है। इन्हें अलग-अलग मिक्स करके आपको उनके दोनों मग पानी को आपस में मिक्स करना है। उसके बाद आपको इसे अपने गुड़हल के पौधों की मिट्टी में निराई-गुड़ाई करके इसकी जड़ में इस्तेमाल करना है। इसका इस्तेमाल आप 15 से 20 दिन के अंतराल पर दोबारा कर सकते हैं। इससे एक बार के इस्तेमाल से ही आपके पौधों में सैकड़ो फूलों की भरमार देखने को मिलेगी इस नीली खाद के जादू से आपका गुड़हल का पौधा खिल उठेगा और इसमें बेहतरीन फूल और कलियां आना शुरू हो जाएगी।
इस तरह सुरक्षित रखें अपना पौधा
- गर्मियों में अपने पौधे को सुरक्षित रखने के लिए आप इसकी मिट्टी में 15 से 20 दिन के अंतराल में गोबर की खाद और हल्दी पाउडर मिलाकर भी इसकी सुरक्षा कर सकते हैं इससे आपके पौधे में कीटों की समस्या नहीं होती साथ ही आपका बेजान पौधा भी तंदुरुस्त रहने लगता है।
- समय-समय पर अपने पौधे की प्रूनिंग अवश्य करें और इससे संक्रमित भाग और मुरझाई हुई पत्तियों को अलग करते रहे इससे आपका पौधा तेजी से ग्रोथ करेगा।
- गर्मियों में पौधों की देखभाल करना बेहद ही आवश्यक होता है ध्यान रखें कि जब भी आपके पौधों की मिट्टी फटने लगे तो उसमें पानी का स्प्रे अवश्य करें।