Hindi Funny Jokes: संता- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है..? हंसना मुस्कुराना हमारे स्वास्थ्य के लिए एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है यदि हम दिन भर में हंसते मुस्कुराते रहे तो इससे हमारा मूड भी फ्रेश होता है, हंसने मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ही सहायता करते हैं आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुला का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी एक बार दिन में हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाएंगे।
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
गप्पू- सर चोर होते हैं!
टीचर- वो कैसे?
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
लड़का- जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा…
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं …
पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!!
संता- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
बंता- गूगल डार्लिंग
संता- ये कैसा नाम हुआ।
बंता- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा – आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
. . पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

संता – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
बंता – क्यों?
संता – चिंता से यार.
बंता – किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता – बाल झड़ने की.
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
. . उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…!
. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
. तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।
संता- अगर तुम्हें शर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी शदी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं।