Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes: इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? जोक्स-चुटकुले हमारी हंसने और हंसाने में काफी सहायता करते है और इससे हम अपना तनावग्रस्त जीवन दूर कर सकते है अपना मूड फ्रेश कर सकते है। यदि आप जोक्स और चुटकुलों को रोजान पढ़े और अपने दोस्तों को शेयर करें तो इससे आप मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ जीवन जी पाएंगे।

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा – क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोलकर दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस बेहोश!

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है ।
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी – ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे
आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
पत्नी की बात सुनकर पति बेहोश हो गया।

राज – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
​रवि – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
​राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
​रवि – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं…

वो औरतें भी गजब की होती हैं
​जो पूरे 7-8 घंटे बैठकर मोहल्ले भर की चुगली करती हैं
और बाद में ये कहकर उठ जाती है…
​’ए जाने दे …. हमें का मतलब’

यह भी पढ़ें Viral Funny Joke: बिट्टू ऑफिर में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा मजेदार JOKE..

साली साहिबा- अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद को इतना सम्मान क्यों मिलता है?
जीजा- क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
बस जीजा जी की ये बात पत्नी जी ने सुन ली।
उसके बाद घर पर जो तूफान आया। जिसमें जीजा जी तहस- नहस हो गए।

एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है।

पत्नी- कल हमारी एनिवर्सरी हैं आपको क्या गिफ्ट दूं?
पति- गिफ्ट रहने दो… बस इज्जत किया करो और
तमीज से बात कर लिया करो
पत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं..
मै तो गिफ्ट ही दूंगी।

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा, सास- ऐसा क्यों? आईये पढ़ते है दामाद और सास की मजेदार बातें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *