Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes: दामाद- मैं बहुत जिम्मेदार हूं सासु मां, सास- अच्छा, वो कैसे?, जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के लिए और हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होते हैं जोक्स और चुटकुले से हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारी काफी अच्छी एक्सरसाइज होती है और हम कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर पाते हैं यदि आप दिनभर की टेंशन से दूर रहना चाहते हैं तो आप जोक्स-चुटकुलों की सहायता ले सकते हैं इससे आप तनाव मुक्त रहेंगे और अपने जीवनशैली को खुशियों से भर पाएंगे आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत ही ज्यादा आनंद आएगा।

दामाद- मैं बहुत जिम्मेदार हूं सासु मां
सास- अच्छा, वो कैसे?
दामाद- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है,
तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं….
सास बेहोश…

एक आदमी अपने ससुराल गया
सास ने सात दिन तक उसे पालक का साग खिलाया
फिर आठवें दिन सास ने पूछा- बेटा आज क्या खाओगे?
दामाद- आप बस खेत दिखा दो, मैं खुद चर आऊंगा…

सास- दामाद आप क्या करते हैं?
दामाद- मैं तो पायलट हूं।
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
इसे सुनकर सास अभी तक बेहोश है…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था, लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो? आगे पढ़िए पूरा जोक…

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो?
दामाद- क्यों?
सास- बहुत दिन हो गए
दामाद- आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रहती है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला
सास- दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न
दामाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?

टीचर- चिंटू अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे…..

चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है.
टीचर – घर जाओ और जूते बदल कर आओ.
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है…..

यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं…? साली- क्यों…? एक क्लिक में पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *