Hindi Funny Jokes

Hindi Funny Jokes: टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, मम्मी- वह कब से परी हो गई? जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमें स्वस्थ भी रखते हैं यह मानसिक तनाव से हमें छुटकारा दिलाते हैं साथ ही इनके शरीर हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे शारीरिक तौर पर भी हम कई गंभीर बीमारियों से निजात पा लेते हैं।

जोक्स और चुटकुलों की सहायता से हम अपना मूड फ्रेश करने के साथ-साथ अपने दिनचर्या को भी आनंद से भर पाते हैं आज हम भी इस लेख के जरिए आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कब से परी हो गई?
टीटू- पापा, आंटी को परी कहते हैं
मम्मी- फिर तो आज परी के साथ तेरा पापा भी उड़ेगा….

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अरे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है…..

यह भी पढ़ें Funny Jokes: महिला- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है कोई उपाय बताओ..? बाबा की बात सुनकर नहीं कंट्रोल होगी हंसी

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल फूल हमारा ‘SMS’ पढ़ रहा है।

जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool

टीचर (हरीश से)- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
हरीश- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी
जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए….

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए… बेटा- नहीं पापा, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *