Holi 2025: भूलचूक से भी होली खरीदें ये चीजे वरना उठाना पड़ सकता है भारी जोखिम, आईये इस आर्टिकल के माधयम से जानते है होली के दिन ऐसी कौन सी चीजें होती है जो हमे भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए और इससे हमे क्या नुक्सान हो सकता है।
आग उत्पन्न करने वाली वास्तु
होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन होली के समय हमें काफी सावधानी की बरतनी चाहिए इस समय कई टोने-टोटके होते हैं जिनसे बचाव करने के लिए कई उपाय हम लोग करते हैं ऐसे में कुछ गलतियां ऐसी भी हो जाती है कुछ चीज हम ऐसी गलत खरीद लेते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत ही बड़ा जोखिम बन जाते हैं वास्तु शास्त्र में भी कई चीजों को होली पर खरीदने से बचने के बारे में बताया गया है, दोस्तों होली के समय आपको अग्नि उत्पन्न करने वाली चीज यानी माचिस, गैस लाइटर, गैस सिलेंडर आदि चीजों को खरीद कर घर नहीं लाना चाहिए ऐसा करने से आपके जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और आप कंगाल होते चले जाते हैं यह अपने उत्पन्न करने वाली चीज तुरंत पर काफी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
ज्वेलरी ना खरीदें
होली के समय हमें किसी भी तरह की कोई जूलरी नहीं खरीदनी चाहिए जैसे चांदी सोने या फिर हीरो से जेड गहने खरीदने से बचे होने के समय ज्वेलरी खरीदने से घर में परिजनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही धन-संपत्ति में भी काफी नुकसान होता है होली का त्योहार बुराइयों का नाश करने के लिए मनाया जाता है ऐसे में नई चीज खरीदने से हमें अक्सर बचना चाहिए
पूजा का सामान भूलकर भी ना खरीदें
दोस्तों वास्तु शास्त्र में बताया गया है की होली के समय हमें पूजा सामग्री का कोई भी समान नहीं खरीदना चाहिए जैसे कपूर, पूजा के फूल या पूजा में उपयोग करी जाने वाली कोई भी चीज हमें खरीदने से बचना चाहिए होली के समय यदि हम पूजा सामग्रियों को अपने घर में खरीद कर लाते हैं तो इससे भी काफी बुरा असर हमारे जीवन की खुशहाली पर पड़ता है हमें कार्यक्षेत्र में तरक्की नहीं होते और साथ ही हमें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है इसलिए यदि आप होलिका की पूजा करें तो होली के कुछ दिन पहले पूजा सामग्री खरीदे।
होली के दिन नए कपड़ें क्यों खरीदने नहीं चाहिए ?
होली के समय हमें जितना हो सके पुराने कपड़े पहनना चाहिए ऐसा इसलिए भी होता है कि हम होली खेलते समय अपने नए कपड़ों को बचा सके लेकिन इसका दूसरा नुकसान भी है होली के समय नए कपड़ों को खरीदने से घर में धान का आगमन बंद हो जाता है साथ ही जो भी व्यक्ति होली के समय नए कपड़े खरीदना है वह धीरे-धीरे कर्ज में डूब जाता है इसलिए ध्यान रहे आप होली के समय भूलकर भी कपड़े ना खरीदे।