Holi 2025

Holi 2025: अब बेपरवाह होकर लें होली के मजे, ये 8 शानदार तरीके करेंगे बालों और त्वचा की सुरक्षा, जानिये कैसे अपनाएं ? होली खेलते समय हम कई बार रंगों से एलर्जी होने की समस्या का सामना करते हैं और हम कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन फिर भी यह रंग हमारे शरीर पर से नहीं जाते और इसे हमें कई सारी एलर्जी और बीमारियां हो जाती है।

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपके बालों पर और त्वचा पर रंगों की एलर्जी नहीं होगी और यह रंग आपके शरीर से आसानी से उतर जाएंगे इन तरीकों को अपनाने से आप भी बेफिक्र होकर होली के मजे ले पाएंगे और आपको रंगों से होने वाली समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा आईए जानते हैं कौन-से हैं या 8 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर आप भी भी कई सारी बीमारियों से अपना बचाव कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 80 हजार रूपए किलो बिकने वाली ये सब्जी शरीर को बना देगी पहलवानों जैसा ताकतवर, आइए जानें किया है फायदे और नाम ?

रंगों की एलेर्जी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

  • होली खेलने से पहले आपको अपने पूरे शरीर पर नारियल, सरसों या फिर जैतून का तेल लगाना चाहिए चेहरे, हाथ-पैर और गर्दन पर आप जैतून का तेल जरूर लगाए इससे रंग आपकी त्वचा पर ज्यादा गहराई तक नहीं जाएगा और आसानी से निकल जाएगा।
  • यदि आप दिन के समय होली खेलते हैं तो इससे बचने के लिए आप सनस्क्रीन जरूर लगाए इससे आप त्वचा की टेनिंग और सनबर्न से बचे रहेंगे साथ ही आपके स्क्रीन पर होली के रंग भी नहीं चढ़ेंगे।
  • बालों को रंग से बचने के लिए आप बालों की ऑयलिंग जरूर करें इससे रंग बालों में चिपकेगा नहीं और आसानी से आपके बालों से निकल जाएगा हो सके तो बालों को बांधकर ही रखें ताकि रंग आपके बालों की जड़ों तक नहीं जमा हो।
  • रंगों का खतरा आंखों और होठों को सबसे ज्यादा होता है इसलिए उनपर थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली और कोल्ड क्रीम लगे इससे रंग उन पर नहीं चिपकेगा नहीं और आसानी से साफ हो जाएगा इससे रंगों का खतरा आपकी आंखों और होठों पर बिल्कुल भी नहीं रहेगा।
  • कई लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं लेकिन होली के दिन आपको इनका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए पानी और रंग लेंस में फंस सकते हैं जिससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है आंखों में जलन और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए होली के दिन चश्मा पहनना ज्यादा सुरक्षित होगा।
  • दोस्तों ध्यान रहे होली खेलने के समय शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए आप खूब सारा पानी पिए और ठंडाई नारियल पानी या ताजी जूस को आप अपने डाइट में शामिल करें। इससे आपका ही बीमारियों के खतरे से बच सकेंगे।
  • रंग छुड़ाने के लिए आप हार्श साबुन का इस्तेमाल न करें इसकी जगह आप बेसन दही और हल्दी का उबटन बनाकर यदि चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपका ही सारी स्किन एलर्जी से छुटकारा पा लेंगे और आपका चेहरा पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 6 हजार रुपए में किसान ने बनाया टॉप क्लास जुगाड़, फसलों के आसपास भी नहीं भटकता एक पक्षी, जानिए कैसे करता है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *