Honda CB750 Hornet: पॉवरफुल इंजन के जलवें दिखाने डैशिंग लुक के साथ लांच हुई होंडा की नई बाइक, हाल ही में होंडा की कंपनी ने अपनी नई बाइक Honda CB750 Hornet लॉन्च कर दी है इस बाइक में आपको बहुत ही बढ़िया फीचर्स और तगड़ा इंजन देखने को मिलेगा साथ ही इसकी टॉप स्पीड देखकर लोग इसे खरीदने के लिए शोरूम में भीड़ लग रहे हैं इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक को ₹11,00,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है इस पर कंपनी ने कई बैंक ऑफर्स भी दिए हैं साथ ही आप इस बाइक को डाउनपेमेंट करके आसान किस्तों में भी घर खरीदकर ला सकते हैं और इसके बेहद शानदार फीचर्स और रेंज से आरामदायक राइड का आनंद उठा सकते हैं।

Honda CB750 Hornet के शानदार फीचर्स
Honda CB750 Hornet के फीचर्स के बारे में बात करें तो, दोस्तों इसमें आपको 5- इंच के TFT कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल देखने को मिल सकते हैं। स्टील डायमंड फ्रेम है जो 41 मीटर शोए एसएफएफ-बीपी और एक प्रो-लिंक मोनोशॉक के साथ आता है। बाइक को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है जो 41 मीटर शोए एसएफएफ-बीपी और एक प्रो-लिंक मोनोशॉक के साथ आएगा, साथ ही राइडिंग के लिए बाइक को चार राइडिंग मोड्स-स्पोर्ट्स, स्टैंडर्ड, रेन फीचर्स भी दिए गए है।
Honda CB750 Hornet का पॉवरफुल इंजन
Honda CB750 Hornet के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 755cc वाला पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500rpm पर 92hp की पावर और 7,000rpm पर 74.4Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वी-ट्विन इंजन की तरह ही इस इंजन में भी 279-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ट्रांसमिशन के लिए बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।