बढ़िया टॉप स्पीड के साथ Honda QC1 स्कूटर ने मचाई धूम, गजब के फीचर्स और बैटरी पैक से लोगों को कर रही है आकर्षित, आज यह होंडा की कंपनी में अपनी नई होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है उसमें सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को फेल कर दिया है इसका आकर्षण लोग और कमाल की फीचर्स आपको काफी पसंद आ रहे हैं और इसकी टॉप स्पीड आपको आरामदायक राइड का अनुभव करती है इसकी बैटरी पैक देखकर लोग इम्प्रेस हो रहे हैं इसकी बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी में 90 हजार रुपए रखी है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप डाउनपेमेंट करके आसान किस्तों में भी खरीद कर ला सकते हैं।

Honda QC1 के धांसू फीचर्स
Honda QC1 को डिजाइन करते समय कुछ यूनिक करने की कोशिश नहीं की गई है। पूरी तरह से एक्टिवा ई पर बेस्ड ये स्कूटर लुक के मामले में भी 75% इसके जैसा ही है। साफ दिख रहा है कि इसे कॉस्ट इफेक्टिव बनाते हुए कंपनी ने एक्टिवा ई वाले फैंसी बिट्स हटा दिए हैं। Honda QC1 का हेडलाइट Activa e की हेडलाइट से लगभग मिलती-जुलती है, लेकिन Honda QC1 में हैंडलबार पर DRL नहीं दिया गया है। एप्रन के दूसरी तरफ, कलर टीएफटी स्क्रीन की जगह नेगेटिव LCD है। इसमें केवल एक स्टोरेज पॉकेट है।
Honda QC1 की बैटरी पैक
Honda QC1 में एक छोटी 1.5kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। इसके बैटरी को चार्ज करने में काफी समय लगता है। 330W के ऑफ-बोर्ड चार्जर से, QC1 को 0 से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं, और इसकी 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है।