How To Clean Switch Board

How To Clean Switch Board: नानी मां के ये देसी नुस्खे कांच की तरह तुरंत चमका देंगे सालों से काले-पीले गंदे स्विच बोर्ड… आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है की आप कैसे गंदे दिख रहे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते है वो भी बड़े ही कम खर्चे और मेहनत के।

How To Clean Switch Board

घर की साफ-सफाई तो कर लेते हैं लेकिन कई बार हमारे स्विच बोर्ड इतने ज्यादा काले और गंदे पड़ जाते हैं कि इन्हें दोबारा साफ करना और सफेद जैसा चमकदार बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम हो जाता है। हम इसको साफ करने में तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन हमें कोई भी अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं जिसके कारण हमें बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसा शानदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे दोस्तों आप भी सिर्फ 10 मिनट के अंदर अपने सालों से गंदे और काले पड़े स्विच बोर्ड को सफेद चमक सकते हैं। आइये आप जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना है। सालों से पड़े गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को आपको साफ करने के लिए सबसे पहले घर का में पावर ऑफ कर देना है जिससे आपको करंट ना लगे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आपको एक क्लीनिंग ब्रश या फिर हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करना है। इसी के साथ आप चप्पल भी पहनना ना भूले इससे आपको करंट लगने की संभावना कम हो जाएगी और आप आसानी से अपने स्विच बोर्ड को साफ कर सकेंगे। आईये अब नीचे दी हुई आर्टिकल में हम कुछ ट्रिक के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें

ऐसे अपनाएं स्विच बोर्ड को चमकाने के देसी नुस्खे

ट्रिक 1

दोस्तों स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आपको शेविंग फॉर्म की जरूरत होगी। शेविंग फॉर्म से आप स्विच बोर्ड को बहुत ही आसानी से और समय की बचत करके साफ कर सकते हैं। चिपचिपाते हुए स्विच बोर्ड को आप शेविंग फोम से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके आस-पास की पूरी गंदगी साफ हो जाएगी। सबसे पहले आपको एक कटोरी में चार से पांच चम्मच शेविंग फोम को डालें है। अब आप इसमें दो से तीन चम्मच ब्लीच पाउडर को डालकर अच्छी तरह से इसको मिक्स कर ले। इसके बाद आप इसमें स्विच बोर्ड पर लगा कर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दे। इसके बाद आप क्लीनिंग ब्रश से रगड़ कर स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर ले।

ट्रिक 2

दोस्तों यदि आपके घर में शेविंग फॉर्म नहीं है तो आप इसकी जगह ब्लीच पाउडर या फिर बेकिंग सोडा तो सभी के घर में उपलब्ध होता है। आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा को लेना है। उसके बाद आपको तीन से चार चम्मच ब्लीच पाउडर और पानी की कुछ बूंदें डालकर इसे गाढ़ा मिश्रण बना लेना है। उसके बाद आप इस मिक्सचर को स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दे। 5 मिनट बाद आप इसे एक क्लीनिंग ब्रश से रगड़ कर अच्छी तरह से साफ कर ले। इसके बाद आपका स्विच बोर्ड आसानी से साफ हो जाएगा और यह शानदार रिजल्ट भी देगा। इस तरह यदि आप अपने स्विच बोर्ड को साफ करते हैं तो दोस्तों आपको महंगे से महंगे खर्च नहीं करने होंगे और आसानी से अपने स्विच बोर्ड को घर पर ही साफ कर लेंगे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *