सफेद कपड़ों के जिद्दी दाग साफ

सफेद कपड़ों के जिद्दी दाग साफ कर-करके हो गए है परेशान तो आजमाएं ये जुगाड़ू टिप्स, हमेशा के लिए मिट जायेगा दागों का नामोनिशान कई बार कपड़ों पर जिद्दी दाग लग जाते हैं जिन्हें हटाना काफी मुश्किल काम होता है यह दाग खाने-पीने के मसालों के या फिर पेन की इंक के दाग हो सकते हैं इन्हें हटाने के लिए हम बहुत सारे उपाय करते हैं लेकिन यह जिद्दी दाग जाते ही नहीं है सफेद कपड़ों के साथ हमें इस समस्या का काफी ज्यादा सामना करना पड़ता है।

यह हमारे सफेद कपड़ो पर हमेशा के लिए लग जाते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें महंगी-महंगी डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते है, लेकिन आज हम आपको सरल तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप घर पर ही इन सफेद कपड़ों के जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं और इसमें आपको ना ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही कोई खर्चा करना पड़ेगा आईए जानते हैं आप कैसे इन मसाले और पेन की इंक के जिद्दी दागों को हटा सकते हैं और अपने सफेद कपड़ो को चकाचक चमक सकते हैं।

यह भी पढ़ें इस टेकनीक से 10 मिनट में साफ होंगे गंदे सोफे के जिद्दी दाग, बस एक बार अपनाएं ये तरीके नहीं करना पड़ेगा कोई महंगा खर्चा और भारी मेहनत

सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए आजमाएं ये जुगाड़ू तरीके

  • कपड़ों के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप नींबू के रस और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए सफेद कपड़ों के दाग वाले एरिया पर ताजा नींबू का रस निचोड़ दे।
  • इसके बाद बेकिंग सोडा की कुछ मात्रा ले और कपड़ों पर छिड़क दे जिद्दी दागों को 1 ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर ले।
  • इसके बाद आपको 30 मिनट तक इस धूप में सूखाना होगा फिर कपड़ों को कुछ देर बाद अच्छी तरह से नॉर्मल पानी से धो ले।
  • ऐसा करने से आपके कपड़ो के दाग-धब्बे तुरंत चले जाएंगे और आपके सफेद कपड़े चमकना शुरू हो जाएंगे।

पेन की इंक के दागों को ऐसे करें साफ

कपड़ों के इंक के दागों को हटाने के लिए आप यह दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं इसके लिए आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करना होगा जो आपको मेडिकल शॉप से आसानी से मिल जाएगा सफेद कपड़े पर लगे दाग को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दाग के ऊपर अच्छी तरह से छिड़क दे कुछ देर बाद एक बाल्टी में साबुन और हाइड्रोजन पराक्साइड डालकर अलग रख दे 2 से 3 घंटे के बाद दाग को रगड़ते हुए गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो ले फिर आप देखेंगे कि आपके कपड़े से दाग पूरी तरह से हट जाएगा और आपके कपड़े फिर से नए जैसे सफेद और चमकदार दिखने शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें Get Rid of Mouse: चूहों की घर से हमेशा-हमेशा के लिए विदाई कर देगा ये देसी नुस्खा, बस एक बार करें इस्तेमाल, दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा एक भी चूहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *