How to Clean White Shoes

How to Clean White Shoes: महंगे जूतों की चमक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 3 सीक्रेट नुस्खे, बिना पानी और बिना किसी खर्चे के हो जाएगी जूतों की गंदगी रफूचक्कर, लौट आएगी 10 मिनट में सफेदी वापस आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है आप कैसे आने जूतों को चमका सकते है।

How to Clean White Shoes

दोस्तों कपड़े भले ही आकर्षक ना दिखे आपकी जूते आकर्षक जरूर दिखानी चाहिए। इस बात से आपकी पर्सनालिटी को भी कई बार जांच आ जाता है। दोस्तों महंगे जूते खरीद लेने के बाद उन्हें धोने की झंझट का आपको बहुत ही ज्यादा सामना करना पड़ता है। कई लोगों को सफेद कलर के जूते पहनने का शौक होता है और सफेद रंग के जूते हमारे ऊपर बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। लेकिन सफेद जूते को साफ करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने सफेद और लेदर के जूते को आसानी से साफ कर पाएंगे और इसके लिए आपको ना ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और ना ही ज्यादा खर्चा आप कैसे इन्हें साफ कर सकते हैं ?

टूथपेस्ट दिखायेगा अपना कमाल

दोस्तों आपका सफेद जूते को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद जूते को बहुत ही जल्दी यह साफ कर देता है और इसकी पूरी की पूरी गंदगी भी साफ हो जाती है। दोस्तों इसके लिए आपको एक बहुत ही सरल काम करना है। टूथपेस्ट की यह ट्रिक आपके जूते को झटपट साफ कर देगी और आपके जूते से सारे दाग-धब्बे हट जाएंगे इसके लिए आपको जूता पर टूथपेस्ट लगाना है और हल्के हाथों से इसे रगड़-रगड़ कर साफ कर लेना है। फिर कुछ मिनटों बाद आप देखेंगे कि आपके जूते सफेद दिखने लग जाएंगे और इनका सारा मैल साफ हो जाएगा। उसके बाद आपको टिशू पेपर या किसी सूती कपड़े की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ कर लेना है और आपका जूता चमकने लगेगा और पूरा सफेद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

दोस्तों आप जूते की सफाई करने के लिए बहुत ही असरदार तरीका अपना सकते हैं। दोस्तों इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना होगा। बेकिंग सोडा आपको बहुत ही कम कीमत में मार्केट से मिल जाएगा या फिर कई लोगों के घर पर बेकिंग सोडा उपलब्ध होता है। बेकिंग सोडा में आपको नींबू रस का भी मिश्रण मिलना है। उसके बाद आपको बेकिंग सोडा और नींबू रस का मिश्रण मिलकर जूते पर डालना है और इसे एक सूती कपड़े या फिर ब्रश की मदद से रगड़ कर साफ कर लेना है। उसके बाद आप देखेंगे कि आपके जूते बहुत ही ज्यादा अच्छे दिखने लग जाएंगे और उनकी सारी गंदगी दूर हो जाएगी। बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं जिससे आपके जूते काफी ज्यादा सुंदर दिखने लग जाते हैं और पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।

सफेद सिरका करेगा गंदगी को 10 मिनट में दूर

गंदे और मैले जूते को साफ करने के लिए आप विनेगर यानी सफेद सिरका का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। विनेगर की मदद से भी आप जूते को साफ कर सकते हैं। विनेगर को एक सॉफ्ट ब्रश की सहायता से आप जूते पर रगड़कर साफ करें इसके बाद हल्के हाथों से इसे एक सूती कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर ले। कुछ ही देर में आप देखेंगे कि आपका जूता चमचमाने लगेगा। विनेगर गंदे और जिद्दी दागों को हटाने में बहुत ही मददगार होता है। इसलिए यदि आप इसे अपनी जूते पर लगाते हैं तो इससे आपके जूते की सफेदी वापस आ जाएगी और आपके जूते चमकने लगेंगे और साफ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *