How To Use Old Tyre For Decoration: घर के कबाड़ में पड़े पुराने टायर से तैयार करें ये गुड लुकिंग चीजें, आइये आपको बताते हैं किस तरह इन्हे कर सकते हैं घर पर ही तैयार।
घर के पुराने टायर देंगे गार्डन को नया लुक
अक्सर घर की पुरानी चीजों के कबाड़ बन जाने के बाद लोग उन्हें फेंक देते हैं लेकिन इन चीजों को कुछ जुगाड़ लगाकर आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। घर में अक्सर पुराने टायर पड़े होते हैं जिन्हें लोग या तो कबाड़ में बेच देते हैं या फिर फेंक देते हैं लेकिन यह पुराने टायर आपके गार्डन को शानदार लुक देने में बहुत ही मददगार होते हैं। साथ ही यह आपके घर की शोभा भी बढ़ाते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आप घर में पड़े कबाड़ के टायर से भी काफी शानदार चीज तैयार कर सकते हैं और इन्हें बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत और समय की भी बर्बादी नहीं होती है। आईए जानते हैं पुराने टायरों का इस्तेमाल आप किस तरह कर सकते हैं।
हैंगिंग पॉट कर सकते हैं तैयार
घर में बेकार पड़े टायर से आप रंग बिरंगा गमला भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए आप घर के पुराने टायर को अच्छी तरह से साफ कर ले और फिर इस पर अपनी मनपसंद के रंग से पेट कर दें फिर आप इसे गार्डन में जमीन पर रख सकते हैं या फिर इसे रस्सी से लटका कर इसमें मिट्टी डालकर पौधा लगा सकते हैं यह गमला आपके गार्डन में एक शानदार आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

बच्चों के लिए बना सकते हैं झूला
पुराने टायर से आप बच्चों के लिए झूला भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले टायर को मजबूत रस्सी से पेड़ या घर के किसी मजबूत हुक से लटकाना होगा उसके बाद इसे अच्छे से पेंट करके हुक से अच्छी तरह बांध दें जिसमें आपके घर के बच्चे आसानी से झूल सकेंगे।
स्टूल या टेबल के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल
पुराने टायर के इस्तेमाल से आप स्टूल या टेबल भी बना सकते हैं इसके लिए आपको दो टायर को आपस में एक दूसरे के ऊपर रखकर ऊपर लकड़ी या कांच की सीट लगानी होगी फिर इस टायर को आप चारों तरफ रस्सी से लपेटकर सजा सकते हैं ड्राइंग रूम में रखने के लिए यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

मिरर फ्रेम से देगा गुड लुकिंग लुक
बेकार पड़े टायर से आप घर की दीवार की सजावट के लिए मिरर फ्रेम भी बना सकते हैं इसके लिए टायर को काटे बिना उसमें गोल शीशा फिट करा दें उसके बाद उसे पेंट करके दीवार पर अच्छी तरह से टांग दे और अपने मनपसंद रंगों से इस रंग दें और आसपास कुछ बेहतरीन डिजाइंस बनाएं यह मिरर फ्रेम आपके घर की शोभा बढ़ाएगा।
पेट्स के लिए बना सकते हैं आरामदायक बेड
यदि आपके घर में पालतू जानवर है तो आप उनके लिए भी टायर का इस्तेमाल कर सकते हैं टायर के अंदर कुशन या फिर कोई पुराना गद्दा डालकर ऊपर से कपड़ा या कवर लगा दे यह आपके पेट्स के लिए एक आरामदायक बेड बन जाएगा जिसमें वह आसानी से सो सकेंगे।
यह भी पढ़ें बिना काटे मात्र 3 सेकंड में करें मीठे खरबूजे की पहचान, कभी नहीं बनेंगे बाजार के ठगों के शिकार