गर्मियों में चींटियों ने गमले में बना लिया है अपना डेरा तो ये उपाय आयेंगे आपके काम, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप पा सकते हैं इनके आतंक से निजात।
चीटियां मचा रही हैं गमले की मिटटी में आतंक
गर्मियों में अक्सर चीटियां गमलों की मिट्टी में बहुत ज्यादा आतंक मचाने लगती हैं गर्मियों में तपती धूप और लू के कारण वह ठंडा स्थान खोजती रहती है गमले की मिट्टी में पानी की मात्रा अधिक होती है जिस कारण गमले की मिट्टी में काफी ठंडक होती है। इसीलिए चीटियां गमले की मिट्टी में घुसने लगती है और पौधे को खराब करने लगती है जिससे पौधों का पोषक तत्व छीनने लगता है और उसमें पोषक तत्वों की कमी आने के कारण पौधे मुरझाने और खराब होने लगते हैं।

चीटियों को भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं जिससे गमले की मिट्टी और भी ज्यादा बेजान होने लगती है आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे गमले में लगी चीटियों से आपको 100% छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें जामुन के पेड़ पर ढेर सारे फल पाने के लिए आजमायें ये शानदार Tips, बारिश तक होगी झमाझम फलों की बौछार
इन उपायों से मिलेगी 100% मुक्ति
- गमले से चीटियों को दूर करने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं नींबू में एसिडिक नेचर मौजूद होता है जो की चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है पौधों में चीटियां वाली जगह पर आप नींबू का रस डालकर छोड़ दीजिए ऐसे में कुछ ही दिनों में चीटियां पौधे की मिट्टी से गायब हो जाएगी।
- दालचीनी की स्मेल भी चीटियों को बहुत ही ज्यादा बेकार लगती है जिस कारण चीटियां पौधों की मिट्टी में आना जाना बंद कर देती है यदि आप थोड़ी सी ज्यादा दालचीनी को पीसकर पौधों की मिट्टी के चारों ओर छिड़क दे तो इससे चीटियां बहुत ही जल्द पौधे के आसपास आना बंद कर देती है।
- आप सफेद सिरके का इस्तेमाल करके भी चीटियों को भगा सकते हैं इसके लिए आप सफेद सिरके को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे तैयार करने फिर से पौधों की मिट्टी में चींटियों वाली जगह पर छिड़काव करें जिससे चीटियां जल्दी आपकी मिट्टी में आना जाना बंद कर देंगी।
- बेकिंग सोडा के इस फार्मूले से मिट्टी में एक भी चींटी नहीं दिखाई देगी इसके लिए आपको बेकिंग सोडा के साथ पिसी हुई चीनी को मिलाकर पौधे से थोड़ी-थोड़ी पर छिड़कना है इससे चीटियां बेकिंग सोडा की तरफ खींची चली आती है लेकिन जब वह इसका सेवन करती है तो वह तुरंत ही मर जाती है।
- पौधों की मिट्टी से चीटियों को गायब करने के लिए आप साबुन के पानी का स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए आप साबुन के पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर पौधों पर छिड़काव करें इससे चीटियां तुरंत ही भाग जाएँगी साथ ही इससे कई सारे कीटों से भी मुक्ति मिलती है।
- कपूर की खुशबू से भी चीटियों का आतंक पूरी तरह समाप्त हो जाता है इसके लिए आप मिट्टी के पास कमरे के किनारो पर दो-चार कपूर की बॉल रखें इससे चीटियां पौधों की मिट्टी को नुकसान पहुंचाना पुरी तरह बंद कर देंगी।
यह भी पढ़ें बिना कलम और बिना जड़ के पत्तों से उगेंगे ये 6 प्लांट्स, घर के लिए माने जाते हैं बेस्ट चॉइस