कूलर की नमी से कमरे में हो रही है चिपचिपाहट तो आजमायें ये कमाल के टिप्स, आइये आपको बताते हैं किस तरह आपके कमरे की चिपचिपाहट होगी मिनटों में दूर।
आपके भी कमरे में हो रही है कूलर की नमी
तपती गर्मी के दिनों में लोग पंखे की जगह कूलर का इस्तेमाल करते हैं वहीं कुछ लोग अपने घर में ऐसी भी लगवाते हैं लेकिन हर कोई व्यक्ति AC अफोर्ड नहीं कर पाता जिस वजह से उन्हें कूलर लगाने का ऑप्शन ही चलना पड़ता है ऐसे में कूलर अपनी अपनी की नमी से कमरे के चारों ओर चिपचिपाहट कर देता है लेकिन आज हम आपको इस समस्या से बचने का एक ऐसा कमाल का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने कूलर की नमी से कमरे को बचा सकेंगे और साथ ही कूलर को AC जैसी फर्राटेदार और ठंडी हवा देने योग्य बना सकेंगे इससे आपका पूरा कमरा 24 घंटे तक ठंडा रहेगा और आपके घर में नमी का एहसास भी नहीं होगा आईये जानते हैं कौन सी है यह टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे।
ये टिप्स रखेंगे कमरे को दिनभर कूल
- कूलर की नमी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको कूलर की टंकी को खाली कर लेना है, फिर इसके बाद आपको एयरफ्लो के लिए कूलर का एक ग्रास पैड भी हटा देना है जिससे कूलर के अंदर प्राकृतिक हवा जा सके इसके अलावा आप एग्जॉस्ट फैन काफी इस्तेमाल कर सकते हैं जिस कमरे की गर्म हवा बाहर जाती है और यह आपको चिपचिपाहट से भी राहत दिलाता है।

- कूलर के स्थान में भी आपको परिवर्तन करना चाहिए कूलर को कमरे के कोने में या दीवार के पास रखने से एयर सरकुलेशन खराब हो जाता है और ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है जिससे कूलर ठंडी हवा देने के साथ साथ नमी भी चारों तरफ फैलता है आप कूलर को खुले हवादार जगह पर रखकर नमी को अंदर जाने से रोक सकते हैं यदि कूलर को खिड़की या दरवाजे के पास रखा जाए तो इससे नम हवा बाहर जाती है और आपका कूलर लंबे समय तक कमरों को ठंडा रखता है।
- कूलर का उपयोग करते समय कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन की भी व्यवस्था करनी चाहिए नाम हवा को खिड़कियों या एग्जॉस्ट पंखों का उपयोग करके बाहर निकाला जा सकता है यदि कमरे में वायु का अच्छी तरह से संचार नहीं हो रहा है तो ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है ह्यूमिडिटी लेवल को कम करने के लिए आपका का अच्छा संचार करने की व्यवस्था करें जिससे कूलर अच्छी तरह से कूलिंग करने का काम करें।
- कूलर में आपको पानी के साथ-साथ ठंडा बर्फ के टुकड़ों का भी इस्तेमाल करना चाहिए इससे आप नमी से छुटकारा पा सकते हैं और ह्यूमिडिटी लेवल को भी कम कर सकते हैं ठंडा पानी यहां पर हवा को ठंडा करने में मदद करता है और साथ ही जलवाष्प के रूप में कम नमी छोड़ता है।
- अक्सर लोग तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पूरे दिन कूलर को लगातार चालू करके छोड़ देते हैं इससे ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है केवल आवश्यकता होने पर ही कूलर का उपयोग करें इसके साथ ही कमरे को हवादार बनाएं और ह्यूमिडिटी को भी कंट्रोल करें यदि आप पूरे दिन कूलर को लगातार चालू रखेंगे तो इससे बिजली का भी काफी दुरुपयोग होगा और साथ ही आपके घर में नमी की चिपचिपाहट बनी रहेगी।
- कूलर में थोड़ी मात्रा में चारकोल रखने से भी नमी को सूखने में मदद मिलती है दरअसल चारकोल में नमी सूखने का एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक गुण पाया जाता है यह कमरे डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके ह्यूमिडिटी को प्रभावी ढंग से काम करता है और इससे हवा से अतिरिक्त नमी को भी हटाया जा सकता है जिससे कैमरा आरामदायक रहेगा और ठंडी हवा प्रदान करेगा।