दाल-चावल में लग रहे है कीड़े तो इन 4 उपायों से 10 मिनट में साफ

दाल-चावल में लग रहे है कीड़े तो इन 4 उपायों से 10 मिनट में साफ, भूल जाएंगे अनाज फेंकना, गर्मियों के समय अक्सर अनाज में जैसे चावल-दाल या गेहूं में कीड़े लगने की समस्या का सामना हमें करना पड़ता है इन सूखे अनाजों में कीड़े आसानी से लग जाते हैं चाहे हम इनके कितनी भी देखभाल कर ले लेकिन इन्हें कीड़े से नहीं बचा पाते और यह छोटे-छोटे कीड़े हमारे चावल और अन्य अनाजों को पूरी तरह से खराब कर देते हैं।

जिससे यह खाने लायक भी नहीं बचता और हमें इन्हें फेंकना पड़ जाता है इससे हमारे पैसों का भी बहुत ज्यादा नुकसान होता है लेकिन आज हम आपको इस लेख के जरिए अनाज में कीड़े लगने की समस्या से छुटकारा पाने के ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें यदि आपने एक बार अपना लिया तो जीवनभर आपके अनाज में कीड़े नहीं लगेंगे और ना ही आपको अपने गेहूं चावल और दाल को बाहर देखना पड़ेगा आईए जानते हैं आपको किन उपायों को अपनाना चाहिए जिससे आपके अनाज में कीड़े लगने की समस्या खत्म हो सके।

यह भी पढ़ें मिक्सर ग्राइंडर के काले-पीले दागों को चुटकियों में दूर कर देगी ये 4 चीजें, जानिए कैसे करें इस्तेमाल ?

अपनाएं ये 4 अचूक उपाय

  • अगर आपके डाल या फिर चावल में कीड़े लग जाते हैं तो आप एक प्राकृतिक उपाय इन्हें भागने में अपना सकते हैं इसके लिए आपको सूखी नीम की पत्तियों को दाल और चावल के डिब्बे में रख देना है नीम की कड़वी महक कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते और वह कभी भी आपके अनाज को खराब नहीं करते यदि आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखना मिलेगा।
  • कीड़े लगने की समस्या को दूर करने के लिए आप अपने अनाज के डिब्बे में 2 से 4 लांग भी रख सकते हैं ऐसा करने से कीड़े आपके अनाज से दूर रहेंगे इसकी महक काफी तेज होती है जिससे चीटियां भी दूर भाग जाती है।
  • अगर आपके दाल और चावल को बोरी में रखते हैं तो आप इसमें एक तेजपत्ता जरूर डालें तेजपत्ता डालने से कीड़े लगने की समस्या को दूर किया जा सकता है तेज पत्ते की गंध बहुत ही तेज होती है जिससे आपका अनाज भी बचा रहेगा और आपके अनाज में कीड़े भी कभी नहीं लगेंगे।
  • कई लोग अनाज में कीड़े लगने से बचने के लिए अनाज को धूप में फैलाकर रखते हैं या फिर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करते हैं यह तरीका सही तो है लेकिन बारिश के मौसम में धूप न आने की वजह से यह उपाय करना आपके लिए सही विकल्प नहीं होगा इसलिए आप जब अनाज को स्टोर करके डब्बे में रखेंगे तो हल्दी की गांठ दाल और चावल के डिब्बे में रखें हल्दी की गांठ को रखने से चीटियां दूर रहती है और छोटे-छोटे कीड़े भी हमारे अनाज को खराब नहीं कर पाते।

यह भी पढ़ें सास कभी नहीं मारेगी ताने बस आटा गूंथने से पहले मिला दें ये 2 चीज, फटाफट तैयार हो जाएगी मुलायम और पतली रोटियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *