घर में 1 बार लगा लिया ये लाल रंग का पौधा तो भूल जायेंगे कंगाली

घर में 1 बार लगा लिया ये लाल रंग का पौधा तो भूल जायेंगे कंगाली, कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो हमें हमारे घर में जरूर लगाने चाहिए इससे हमारे घर का वातावरण तो बदलते ही है साथ ही यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही लकी माने जाते हैं और इसे हमें कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं बहुत से लोग इन पौधों के बारे में जानते नहीं है लेकिन आज हम आपको फेंग शुई के द्वारा बताया गया ये पौधा बहुत ही लकी माना जाता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं की लाल रंग का होता है और साथ ही बेहद खूबसूरत दिखता है जो आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ कई सजावट की चीजों में काम आता है।

हम बात कर रहे हैं लिलियम के पौधे के बारे में लिलियम बहुत ही शुभ पौधा होता है यह आपके घर के पूरे वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखता है साथ ही इसकी खुशबू पूरे घर में फैलने से नेगेटिविटी दूर होती है आईए जानते हैं लिलियम का पौधा घर में कैसे लगाए और इसे लगाना क्यों इतना लकी माना जाता है।

यह भी पढ़ें शिमला मिर्च के पौधा में आ जाएगी ढेर सारी मिर्चियों की बाढ़, बस एक बार करें कैल्शियम से भरपूर इस खाद का इस्तेमाल

जानिए कैसे करें लिलियम की बागवानी

  • लिलियम लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर या फरवरी तक होता है। ये पौधा ठंडी जलवायु में अच्छे से उगता है।
  • लिलियम वैसे तो बल्ब से उगाया जाता है, जो बाजार में आसानी से मिल जाता है, बीज से भी उगा सकते हैं लेकिन इसमें अधिक समय लगता है।
  • दोस्तों कम से कम 8 से 10 इंच गहरा हो। इसके लिए आपको 50% बागवानी मिट्टी और 30% गोबर की खाद + 20% रेत या कोकोपीट, मिट्टी नरम, जलनिकासी युक्त और उपजाऊ होनी चाहिए।
  • बल्ब को नोक ऊपर की ओर रखते हुए लगभग 3-4 इंच गहराई में मिट्टी में लगाएं, बल्बों के बीच 3-4 इंच की दूरी रखें।
  • दोस्तों आप बल्ब लगाने के तुरंत बाद हल्का पानी दें, जब मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें बहुत अधिक नमी से बल्ब सड़ सकता है।
  • लिलियम को आधी धूप और आधी छांव पसंद है आपको रोज कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप जरूर दिखानी है।
  • आप हर 15 दिन में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें, लिलियम के फूल आने से पहले आप लिक्विड खाद भी दे सकते हैं।

जानिए क्या है लिलियम के फायदे

  • लिलियम का पौधा घर के वातावरण को शुद्ध करता है साथ ही यह आपका मानसिक विकास करता है और मानसिक तौर पर आपको शांत रखता है।
  • लिलियम का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक आती है और साथ ही यह पौधा आपके घर के और धन को आकर्षित करता है।
  • लिलियम का पौधा घर में लगाने से आपका कैरियर सफल होता है साथ ही क्या आपकी लाइफ स्टाइल के लिए भी लकी माना जाता है।
  • लिलियम का पौधा आपके जीवन में काफी अच्छे बदलाव लाता है साथ ही आपको कई स्वास्थ्य लाभ देता है यह आपके हार्ट और लंग्स को स्वस्थ रखता है।
  • यदि आपने लिलियम का पता घर में लगाते हैं तो इससे माइग्रेन की बीमारी दूर होती है साथ ही आपके घर को बुरी नजर से बचाता है।

यह भी पढ़ें कम पानी में उगाये धान की ये सबसे अच्छी किस्म, मात्र 90 दिनों में होती है तैयार मंडी में होती है हाथों-हाथ बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *