सिर्फ 10 दिन में उगेंगी बेकार पड़े गमले में ढेर सारी ताजी पुदीने की पत्तियां

सिर्फ 10 दिन में उगेंगी बेकार पड़े गमले में ढेर सारी ताजी पुदीने की पत्तियां, बस 1 बार करें इस देसी जुगाड़ का इस्तेमाल… अक्सर लोग गर्मी के दिनों में अपने घर के पड़े गमले में पुदीना उगने की कोशिश करते हैं लेकिन अक्सर सही तरीका पता ना हो पाने के कारण वह अपने गमले में पुदीना नहीं उगा पाते आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे की मात्रा 10 दिनों में बेकार पड़े गमले में भी ताजी-ताजी पुदीने की पत्तियां भर जाएगी आपको इस देसी जुगाड़ का इस्तेमाल केवल एक बार करना होगा इसके बाद आपके गमले में पुदीने की पत्तियों की भरमार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें प्याज की खेती में किसान भाई रखें इन बातों का ख्याल, दोगुना बढ़ेगा कंद का साइज, जानिए क्या है बुवाई से लेकर खुदाई तक की प्रक्रिया

अपनाएं ये देसी नुस्खे…

  • आप अपने किचन गार्डन के बेकार पड़े गमले में मात्र 10 दिनों के अंदर पुदीने की पत्तियां उगा सकते हैं इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी बस इस देसी जुगाड़ को करते ही आपके किचन गार्डन में पड़े गमले में पुदीने की पत्तियों की भरमार हो जाएगी।
  • इसके लिए आपको मात्र पुदीने की एक टहनी की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए आपको सबसे पहले एक स्वस्थ पौधे की एक हरी-भरी टहनी को काटकर पानी में डुबो देना है कुछ ही दिनों में पुदीने के टहनियों में जड़ें निकल आएंगी जैसे ही जड़ें अच्छी तरह से विकसित हो जाए तो आप इसे गमले में रोप सकते हैं।
  • गमले में पुदीने का पौधा लगाने के लिए एक बड़े साइज के गमले का चुनाव करें साथ ही इसके निचले हिस्से में छेद करना ना भूले जिससे कि गमले में जल निकासी अच्छी तरह से हो सके उसके बाद गमले की मिट्टी में एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट, एक तिहाई मिट्टी और एक तिहाई बालू लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर पुदीने की जड़ निकली हुई टहनी को गमले में लगाकर हल्की सिंचाई करें।
  • ध्यान रखें कि पुदीने के गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां रोजाना 7 से 8 घंटे की धूप आती हो वैसे तो पुदीने के पत्तों में कभी भी कीटों की समस्या नहीं होती लेकिन यदि आपको इसमें कीट दिखाई देते हैं तो आप नीम के तेल को पानी में घोलकर इसके ऊपर छिड़काव कर सकते हैं इससे कीटों की समस्या भी नहीं होगी और 10 दिन के अंदर ही आपका गमला हरे भरे पुदीने की पत्तियों से झूल उठेगा।

यह भी पढ़ें मोगरे में डालें 5 रुपए वाली ये जादुई खाद, पौधे में हो जाएगी फूलों की बारिश, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *