इंडियन जुगाड़ूओं ने कर दी हद पार

इंडियन जुगाड़ूओं ने कर दी हद पार, वाशिंग मशीन में बना डाला देसी घी Video देख आपका भी चकरा जायेगा दिमाग… इंडिया में कई तरह के जुगाड़ू लोग हैं जो की अपने जुगाड़ लगाकर कई सारे ऐसे कारनामे कर देते हैं जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अपना जादू फैला रहा है जिसमें वाशिंग मशीन में देसी घी निकालकर तैयार किया जा रहा है वाशिंग मशीन का आजकल लोग गेहूं धोने, सब्जियों को सुखाने जैसी चीजों में उपयोग करने लगे हैं वाशिंग मशीन के इन उपयोगी को देखकर लोगों का दिमाग काम नहीं कर रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह जुगाड़ लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर रहा है आईये आपको दिखाते हैं आखिर इस जुगाड़ में किस तरह किया जा रहा है घर पर ही घी तैयार।

यह भी पढ़े कामवाली बाई हर रोज मांगती है बर्तन धोने वाले साबुन की बट्टी, तो अपनायें ये शानदार तरीका महीनों तक चलेगा एक साबुन

वायरल वीडियो में देखें वाशिंग मशीन का कमाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक आदमी सफेद मक्खन से भरी एक डोलची को वॉशिंग मशीन में पलट देता है उसके बाद वह उसमें गरम-गरम पानी डालता है और वाशिंग मशीन के ढक्कन को हटाकर उसे ऑन कर देता है इससे मशीन जैसे ही चलती है वैसे ही इसमें से घी बनकर तैयार हो जाता है वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इन जुगाड़ूओं की दिमागी शक्ति का अंदाजा लगा रहे हैं।

देखें VIDEO

जुगाड़ देख यूजर्स का घूम गया दिमाग

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मशीन से देसी घी निकालने की इस तकनीक को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे 11.9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं इस वीडियो को अभी तक 98,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा रोमांचक लग रहा है भारत के लोगों को यूंही नहीं जुगाड़ू कहा जाता सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे हैक्स और टाइम सेविंग ट्रिक वायरल हो रहे हैं जो कि लोगों की बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं लेकिन हाल ही में वायरल हुए इस ट्रिक को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

यह भी पढ़े बोरी में फटाफट गेहूं-चना और सरसों भर देगा यह शानदार जुगाड़ खेतों में लग जाएगा बोरियों का ढेर, वीडियो में देखें कैसे तैयार होता है जुगाड़

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *