गेहूं की फसल में बढ़ रहा है इस कीट का प्रकोप, इन उपायों को आजमाते ही भारी नुकसान से बचेगी किसान भाइयों की फसल आइये आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं की आप किस तरह इससे निजात पा सकते हैं।
गेहूं में बढ़ रहा है इस कीट का प्रकोप
गेहूं में अक्सर कई सारी रोग लगते रहते हैं जो की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं और इससे आपकी फसल धीरे-धीरे उत्पादन कम देने लगती है। इससे किसानों को बहुत ही आर्थिक नुकसान होता है। हाल ही में जड़ माहू रोग गेहूं की फसल में तेजी से फैल रहा है। जिसका यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो यह किसान भाइयों की फसल को काफी हद तक नष्ट कर देता है।

माहू कीट पौधों के जड़ों और पत्तियों से रस चूसता है जिससे कि पौधे पीले पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। साथ ही ये एक चिपचिपा पदार्थ छोड़ते हैं जो फफूंद को बढ़ावा देता है। इससे गेहूं की फसल में किसानों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है।
इस उपाय को करते ही दूर हगा ये कीट
जड़माहू के लगने पर गेहूं के कल्ले निकलने की संभावना कम हो जाती है और उत्पादन में तेजी से कमी आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप 1 लीटर नीम का तेल प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर इसे छिड़काव कर सकते हैं। जड़ माहू कीट पौधों में पत्तियों के अंदर छुपा होता है और साथ ही इनका रस चूसता रहता है। जिससे की पत्तियों की नमी काफी कम हो जाती है और उसमें पोषक तत्वों की कमी होने के कारण वह आपस में लिपटने लगते हैं। अगर यह प्रकोप आपकी फसल पर ज्यादा दिनों तक रहता है तो इससे बालियां निकलने में बहुत ही ज्यादा परेशानी आती है।
ये उपाय भी आएगा काम
जड़ माहू कीट को समाप्त करने के लिए आप सौंठ को 200 ग्राम 2 लीटर पानी में उबालने के लिए गैस पर रख दें इसके बाद जैसे ही 1 लीटर पानी बचे तो इसे छान ले साथ ही इसमें देसी गाय का 5 लीटर दूध गर्म करके मिलाएं और सौंठ के इस घोल में डाल दें इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और एक एकड़ खेत में इसका छिड़काव करें इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे।