Infinix GT 10 Pro price, Infinix GT 10 Pro camera, Infinix GT 10 Pro featurs ,

पावरफुल स्टोरेज के साथ सस्ती कीमत में कंपनी ने लांच किया Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन, देखें एडवांस फीचर्स और कैमरा क्वालिटी…हाल ही में Infinix की कंपनी ने अपना स्मार्ट गेमिंग फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया इस स्मार्टफोन के लांच होने का इंतजार बहुत लोग कर रहे थे क्योंकि इसके डिजिटल फीचर्स और इसकी कैमरा क्वालिटी काफी बढ़िया है।

इसका पावरफुल स्टोरेज और बैटरी पैक आपको भी इंप्रेस कर देंगे हर एक व्यक्ति इसे खरीदने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग कर रहा है और इसका डैशिंग लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो Infinix के इस नए फोन की कीमत 20,999 रूपए है इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन साइट से खरीद कर काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं साथ ही कंपनी ने इस पर कोई ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं आप चाहे तो इसे EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें Realme 14 Pro ने कर दी Vivo की सिट्टी-पिट्टी गुल, एकदम तूफानी फीचर्स और शाइन डिस्प्ले के साथ बढ़ा रहा है अपनी शान

  • Infinix GT 10 Pro phone की सबसे बेस्ट खासियत उसका प्रोसेसर बताया जा रहा। जिसमे आपको 6nm MediaTek Dimensity 8050 5G प्रोसेसर भी दिया जायेगा।
  • जो लेटेस्ट गेम्स को भी आसानी से चलाने में भी सफल होगा। 5000mAh की powerful battery के साथ पेश हुआ गेमिंग फ़ीचर्स वाला Infinix GT 10 Pro का शानदार स्मार्टफोन।
  • Infinix GT10 Pro में 8 GB RAM के साथ 256 GB का बेहतरीन स्टोरेज मिलता है।
  • Infinix GT 10 Pro phone में 6.67 इंच का 10-बिट AMOLED डिस्प्ले भी दी जाएगी। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट भी करेगी।
  • जिसमे आपको गेमिंग और वीडियो देखने का जबरदस्त अनुभव भी दिया जायेगा। कैमरे की बात करें तो आपको ये phone में पीछे के पीछे की और triple camera setup भी दिया जायेगा।
  • जिसमें 108MP का मेन सेंसर भी दिया जायेगा। Infinix GT 10 Pro phone के look की बात करें तो ये फोनेआपको बहुत ही stylish और आकर्षक बताया जा रहा।
  • जिसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है। साथ ही उसमे आपको एक Mini-LED Indicator भी दिया जायेगा।
  • जो phone की नोटिफिकेशन को दर्शाता है। बैटरी की बात करें तो ये phone में 5000mAh की powerful battery भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें बढ़िया टॉप स्पीड के साथ Honda QC1 स्कूटर ने मचाई धूम, गजब के फीचर्स और बैटरी पैक से लोगों को कर रही है आकर्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *