Iron Cleaning Tips: बिना खर्चे-पानी के अखबार का ये कमाल का तरिका, कोई भी जरूरी काम या फिर फंक्शन में जाने से पहले हम हमारे कपड़े स्त्री करते हैं जिसमें प्रेस का सही होना बहुत ही जरूरी होता है यदि हमारे प्रेस खराब हो गई है तो हमारे कई काम अटक जाते हैं और कपड़े में सिलवटे रह जाती है जिससे हमें काफी खर्च करना पड़ता है।
कई बार हम ऐसे कपड़े तेज हिट पर स्त्री कर लेते हैं जिससे हमारे प्रेस पर जले हुए दाग लग जाते हैं और इन दागों से छुटकारा पाना बहुत ही बड़ी मुसीबत बन जाती है लेकिन दोस्तों आज हम आपको बिना किसी खर्चे के ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपनी जली हुई प्रेस के काले दाग हटा सकेंगे आईए जानते हैं कैसे।

मात्र 2 मिनट में करें प्रेस के दाग गायब
अखबार और टूथपेस्ट का इस्तेमाल- प्रेस के दाग हटाने के लिए आपको सिर्फ एक अखबार का इस्तेमाल करना होगा यह काफी आसान तरीका है, जो प्रेस पर लगे जिद्दी-जिद्दी दागों को तुरंत हटाएगा इसके लिए एक अखबार का टुकड़ा ले और उसे पानी से हल्का गीला कर ले फिर उसके बाद प्रेस को चालू करके उसे हल्का गर्म होने दे, उसके बाद आप एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 से 2 चम्मच टूथपेस्ट मिलाएं इन दोनों चीजों का मिश्रण बनाकर प्रेस के दागों पर लगे 4-5 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दे इसके बाद आप गले अखबार से प्रेस के दंगो पर रगड़े और प्रेस को ठंडा होने के बाद बंद कर दे फिर कुछ देर बाद आप एक सूखा कपड़ा ले और प्रेस को अच्छी तरह से पोंछ ले यह विधि आपके जिद्दी-जिद्दी दागों को हटाने में कारगर साबित होगी।
नींबू और नमक का तरीका भी आएगा खूब काम- प्रेस के दागों को हटाने के लिए आप नींबू का रस और नमक का उपयोग भी कर सकते हैं, नींबू के रस में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है जो की गंदगी और दाग को हटाने में मददगार साबित होता है इसके लिए प्रेस की प्लेट पर दाग या काली परत को हटाने के लिए नींबू का रस आयरन की प्लेट पर लगे और हल्के हाथों से रगड़े नींबू के रस के साथ आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं नमक और भी असरदार तरीके से आपके प्रेस के दागो को हटाएगा और आपकी प्रेस पहले जैसे चमक उठेगी।