नहीं खत्म हो रहा चीटियों का आतंक? तो आजमाएं ये 4 तरीके, दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगी चीटियां.. ठंड, बरसात या फिर गर्मी चीटियों का आतंक अक्सर हमारे घर में बना ही रहता है और यह हमारे घर में गंदगी बनाने के साथ-साथ हमारे कई खाने पीने की चीजों को भी खराब कर देती है जिससे हमें काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
चीटियों से होती है ये गंभीर बीमारी…
कई लोग तो इस बात से अनजान है कि चींटी के काटने से एनाफिलेक्सिस की बीमारी होती है जो एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन मानी जाती है इसके लक्षण त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और सूजन होते हैं कई लोगों को तो सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आना, चक्कर या रक्तचाप में गिरावट आना होता है ऐसे में चीटियों से छुटकारा पाना एक बहुत ही बड़ी समस्या हमारे लिए खड़ी हो जाती है लेकिन दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से इन चीटियों से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे और यह आपके घर में कहीं भी नजर नहीं आएंगी।

इन 4 तरीकों से कोसों दूर भाग जाएंगी चीटियां
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल करें
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ नींबू के छिलकों का इस्तेमाल करना होगा जब आप फर्श पर पोछा लगाते हैं तो उसमें नींबू का रस मिलाकर फर्श पर पोछा लगाए साथ ही नींबू की गंध चीटियों को दूर भगाने में सहायक होती है चीटियां कड़वी और खट्टी चीजों को ना पसंद करती है जिससे वह आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करती नींबू के छिलकों को आप उन स्थानों पर रखें जहां चीटियां आती जाती रहती है।
बोरेक्स पाउडर है बेहतर ऑप्शन
बोरेक्स पाउडर एक बहुत ही अच्छा कीटनाशक होता है इसका इस्तेमाल अक्सर कॉकरोच को भगाने में ज्यादातर किया जाता है लेकिन चीटियों को दूर करने में भी यह बहुत अच्छा विकल्प होगा इसके लिए आपको 1 कप पानी में 1 से 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाना है और फिर उसमें 3 से 4 चम्मच चीनी मिला दे चीनी से चीटियां आकर्षित होगी फिर एक कॉटन बॉल को पानी में भिगोकर प्लेट में रखते इस तरह सारी चीटियां प्लेट में आ जाएगी और आप फिर इन्हें बाहर फेंक सकते हैं।
व्हाइट विनेगर दिखायेगा अपना असर
दोस्तों सफेद सरकार यानी व्हाइट विनेगर घर की साफ-सफाई में काफी ज्यादा काम आता है साथ ही चीटियों को भगाने में भी यह एक असरदार उपाय साबित होगा आप पानी में पर्याप्त मात्रा में सफेद सिरके का घोल बना कर तैयार कर लीजिए इस सिरके में तेल की कुछ बूंदें डालें और उसे अच्छी तरह से मिले इस घोल को आप स्टोर करके भी लंबे समय तक रख सकते हैं और साथ ही आप इसमें हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल करें तो यह और भी ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा फिर इस घोल का छिड़काव उन स्थानों पर करें जहां चीटियां प्रवेश करती है और गंदगी फैलाती है।
काली मिर्च और दालचीनी का करें स्प्रे
काली मिर्च और दालचीनी पाउडर का छिड़काव करने से भी चीटियां मिनटों में आपके घर से दूर भाग जाती है दालचीनी और काली मिर्च की तेज सुगंध से चीटियां का आतंक कम हो जाता है इसका छिड़काव करने के लिए आप पानी में इसका पाउडर घोलकर घर के उन जगहों पर इसका स्प्रे कर दीजिए जहां-जहां चीटियां आती है ऐसा करने से चीटियों के साथ-साथ अन्य कीड़े-मकोड़े भी आपके घर से दूर कोसों भाग जाएंगे।