चमेली और मोगरे के पौधे में आ जाएगी फूलों की बहार, बहुत से लोग मोगरे और चमेली के पौधे को घर में लगाना खूब पसंद करते है, उनकी महक हमारे पूरे गार्डन को खूबसूरत बनाए रखने का काम करते हैं साथ ही वह मोगरे और चमेली के पौधे की बागवानी करना और इसकी देखभाल करना भी बहुत मुश्किल होता है।
हमें इन पौधों में किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए इसकी संपूर्ण जानकारी होने पर ही इस पौधे को गार्डन में लगाना सही विकल्प माना जाता है, ऐसे ही आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे आप मोगरे और चमेली का पौधा कैसे घर में उगा सकते हैं और आपको इनमें किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे इसकी ग्रोथ बरकरार रहे और पौधे में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
ऐसे लगाएं चमेली और मोगरे के पौधे
इन दोनों फूलों के पौधों को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को तैयार कर लेना है जिसमें आपको गोबर की खाद और रेत मिलानी है आप पौधे को कटिंग या फिर बीजों के द्वारा लगा सकते हैं, लेकिन इन पौधों को कटिंग द्वारा लगाने से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं, ध्यान रहे आपका गमला अच्छी जल निकासी वाला होना चाहिए, इसके बाद मिट्टी तैयार होने पर गमले में मिट्टी भरें और उसमें कुछ वर्मी कंपोस्ट, फास्फोरस खाद, या फिर कोकोपीट पाउडर जैसी जैविक खादो को मिलाए, इसके बाद कटिंग के सीरे को रूटिंग हार्मोन में डुबोकर गमले की मिट्टी में लगा दे कुछ कटिंग्स को आप चाहे तो वर्टिकली भी लगा सकते हैं, इस तरह पौधा लगाने के बाद आपको ऐसे 2 से 3 घंटे की सीधी धूप में रखना होगा साथ ही आपको इसमें पर्याप्त पानी देने का भी ध्यान रखना पड़ेगा।
1 चम्मच भरके डालें ये खास खाद
मोगरे और चमेली के पौधे लगाने पर कई बार हमारे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, और इनमें फूलों की संख्या भी नहीं बढ़ पाती, ऐसे में आज हम आपको पौधे को स्वस्थ रखने और इसमें अधिक फूल लाने के लिए, चाय पत्ती की बनी खाद का इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं, सबसे पहले आपको 2 से 4 चम्मच चाय पत्ती को पानी में उबाल लेना है इसके बाद, रात भर इस पानी को ढाक कर रख दें, और सुबह अपने पौधे की मिट्टी के साथ इस उबली हुई चाय पत्ती को मिला ले, और चाय पत्ती के पानी को आप एक लिक्विड फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल करें। यदि इस खाद को आप हफ्ते में 2 से 3 बार अपने पौधों को देते हैं तो इनमें फूलों की संख्या भी बढ़ती है और पौधे रोग संक्रमण से भी दूर रहते हैं।

इन सीक्रेट टिप्स को अपनाकर चमेली और मोगरे के पौधे में आएंगे ढेर सारे फूल
- चमेली और मोगरे के पौधे में कैल्शियम की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, ऐसे में आप इनमें अंडे के छिलकों से बनी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, अंडे के छिलकों को पीसकर उन्हें मिट्टी के साथ मिलाएं, ऐसे में पौधों की कई कमियां दूर होती है और वे तेजी से बढ़ते है।
- मोगरे के पौधे में ढेर सारे फूलों को लाने के लिए आप सरसों खली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं सरसों की खली एक बहुत ही अच्छी खाद मानी जाती है, जिसका गोबर की खाद के साथ इस्तेमाल करना पौधों के लिए लाभदायक साबित होता है मिट्टी के साथ आपके ऊपर की खाद और सरसों की खली को मिलाकर अपने पौधों में फूलों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
- कई बार चमेली और मोगरे के पौधे में कीट या फिर फंगस लगने की समस्या होती है ऐसे में आप इनमें हल्दी के पानी या फिर नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं, यह एक बहुत ही नेचुरल तरीका है जो कीट को जड़ से खत्म कर देगा।