घर की इन जगहों पर रख दें तुलसी की मंजरी

घर की इन जगहों पर रख दें तुलसी की मंजरी, धन-धान्य से भर जाएगी आपकी तिजोरी आइये आपको बताते हैं की आप कैसे कर सकते हैं ये उपाय।

तुलसी की मंजरी से बनेगा हर काम

अक्सर लोगों के घरों में तुलसी का पौधा जरूर लगा होता है। तुलसी हमारे हिंदू धर्म में काफी पूजनीय मानी जाती है। तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जिस कारण इसका पौधा घर में लगाने से घर के परिवार के सदस्यों के बीच आपसी ताल-मेल बहुत ही अच्छा बना रहता है। साथ ही सकारात्मक का घर में वास होता है। तुलसी का पौधा घर में लगाना लोग बहुत ही ज्यादा शुभ समझते हैं जिसके कारण हर घर में आपको तुलसी का पौधा जरूर नजर आएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पर लगने वाली मंजरी आपके बेहद ही काम आ सकती है। तुलसी पर उगने वाली मंजरी आपके कई सारे आर्थिक कामों को बना सकती है। यदि आप इसका उपयोग सही तरीके से करते हैं तो इससे आपको बेहद ही आर्थिक लाभ हो सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपको तुलसी की मंजरी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आपके जीवन में खुशहाली आ जाएगी। साथ ही आपका जीवन सुख-समृद्धि और वैभव से भरपूर हो जाएगा। आइये जानते हैं कि घर के किन स्थानों पर तुलसी की मंजरी आपको रखनी चाहिए जिससे कि आपके घर में भी आएगी धन की बाढ़।

यह भी पढ़ें मुर्गीपालकों की हुई मौज! 30 से 35 लाख का मुनाफा कराएगी इस नस्ल की मुर्गी, मांस और अंडे की कीमत से बटेर को करती है फेल

आर्थिक समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

तिजोरी में तुलसी की मंजरी रखने पर आपको आर्थिक धन लाभ होने लगते हैं जिससे कि आपका धन बढ़ाने लगता है। तिजोरी में तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बंद कर रखने से तिजोरी में पैसा कभी भी कम नहीं होता। साथ ही आपके घर की बरकत हमेशा ही बनी रहती है और आप कभी भी जीवन में कंगाल नहीं हो सकते। यदि आप इस उपाय को कर लेते हैं तो इससे आपकी किस्मत कुछ ही दिनों में चमकने लगेगी। साथ ही आपके घर में पैसों का आगमन होने लगेगा। हिंदू धर्म के अनुसार बालकनी में मौजूद पौधों में तुलसी की मंजरी रखने से आपको आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सकती है। यदि आपके घर में बालकनी में अपने कई सारे पौधे लगाए हुए हैं तो इसमें एक पौधा तुलसी का अवश्य शामिल करें, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि और वैभव का आगमन होगा। साथ ही धीरे-धीरे करके आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेंगी।

धन से लबालब भर जायेंगी तिजोरियां

तुलसी की मंजरी को घर के मंदिर में रखना भी बेहद ही शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि ऐसा करने से आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है। साथ ही अटका हुआ धन भी वापस आने लगता है जिससे कि आपके धन से संबंधित सारे काम बनने लगते हैं और आपकी किस्मत का हर ताला खुलने लगता है। यदि आप अपने घर के मंदिर में तुलसी की मंजरी हमेशा रखेंगे तो इससे आपके घर में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होगी। साथ ही आपको किसी भी तरह की कर्ज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सुख-समृद्धि का होगा आगमन

तुलसी की मंजरी को शुक्रवार के दिन तोड़कर एक पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर किसी धन वाले स्थान पर रखते हैं या फिर आप अपने पास में तुलसी की मंजरी को रखते हैं तो इससे धन की देवी लक्ष्मी आपके ऊपर हमेशा ही प्रसन्न रहती है। साथ ही आपके घर में कभी भी सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं होती। यदि आप इस काम को करते हैं और अपने घर में उचित स्थान पर तुलसी की मंजरी को रखते हैं तो इससे आपको धन में आ रही सारी समस्याओं से निजात मिल जाती है।

बढ़ेंगे धन के स्त्रोत

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में एक गमले में तुलसी की मंजरी रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। यदि आप धन के द्वार खोलना चाहते हैं तो आप अपने घर के गमले को उत्तर पूर्व दिशा में रखें और उसमें तुलसी की मंजरी रखते हैं जिससे कि आपके घर में धन आगमन के द्वारा हमेशा के लिए ही खुले रहेंगे। ध्यान रखें कि इस दिशा में ही गमले को रखना सही माना जाता है क्योंकि इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। मान्यता है कि धन की देवी लक्ष्मी भी इसी दिशा से आपके घर में प्रवेश करती है जिसके कारण इस दिशा में तुलसी की मंजरी को रखना बेहद ही शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें Buffalo Care Tips: भैंसों का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नोट कर लें ये सुपरफास्ट सीक्रेट्स, कुछ ही दिनों में देने लगेंगी बाल्टियां भरकर दूध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *