Kitchen Cleaning Tips

Kitchen Cleaning Tips

किचन के एग्जॉस्ट फैन धीरे-धीरे समय के साथ तेल, ग्रीस और धूल से भर जाते हैं और इनमें गंदगी जमा हो जाती है जिसे साफ करना बहुत ही मेहनत का काम होता है। इसे साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं और अपने इस मुश्किल काम को आसान बना लेते हैं। दोस्तों, लेकिन कुछ तरीकों से आप इसे बिना खर्च और बिना मेहनत के चमका सकते हैं और आपको इसके बदले असरदार रिजल्ट भी देखने के लिए मिलेंगे। आपका एग्जॉस्ट फैन पूरी तरह से साफ हो जाएगा और इसमें कभी भी गंदगी नहीं चलेगी और साथ ही एग्जॉस्ट फैन की गंदगी को हटाने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा। आप बहुत ही कम खर्च और मेहनत में अपने एग्जॉस्ट फैन को साफ कर सकते हैं यदि आप कुछ घरेलू तरीकों को आपनाएँ तो यह मुश्किल काम आपके लिए चुटकी बजाने जितना आसान हो जाएगा। आईये जानते हैं कैसे आप अपना एग्जॉस्ट फैन को चमका सकते हैं।

टिप्स 1

दोस्तों एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आपको कुछ चीजों को इकट्ठा करना होगा जैसे कपड़ा, स्पंज, स्क्रबर, गर्म पानी डिश वॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का मिश्रण आपको तैयार करना होगा और इन चीजों को आपको जमा करके रखना होगा। इन चीजों से एग्जॉस्ट फैन की ग्रीस को आसानी से हटाने में मदद मिलती है। साथ ही एग्जॉस्ट फैन की गंदगी भी आसानी से साफ हो जाती है। सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन को बंद करते और लाइट का कनेक्शन भी हटा दे जिससे आपको करंट लगने का खतरा कम हो।

Kitchen Cleaning Tips

यह भी पढ़ें कड़कड़ाती ठंड में बिना पानी के घर में पोछा लगाने के ये तरीके आयेंगे आपके काम, नहीं छूना पड़ेगा ठंडा-ठंडा पानी

टिप्स 2

दोस्तों उसके बाद आपको उसके फिल्टर और ब्लैड्स को ध्यान से निकाल लेना है। इन पार्ट्स को अलग करके साफ करना आसान हो जाता है। इसलिए आपको इन पार्ट्स को अलग कर देना है। अब गर्म पानी में डिश वॉशिंग लिक्विड डालकर एक मिक्सर अच्छी तरह से तैयार कर ले। इसमें फिल्टर और ब्लैड्स को कम से कम 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद इसके तेल और ग्रीस ढीला हो जाएगा और आसानी से साफ हो जाएगी। अगर एग्जॉस्ट फैन में ज्यादा ग्रीस जम गई है तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हिस्सों में ग्रीस पर हल्के हाथों से स्क्रबर की मदद से रगड़ कर अच्छी तरह से साफ कर ले यह ग्रीस को आसानी से हटाने में सहायता करेगा। फिल्टर और प्लेट्स को स्पंज या ब्रश की मदद से साफ करें। अगर ग्रीस पूरी तरह नहीं हट है रहा है तो इस प्रक्रिया को आपको दोबारा दोहराना होगा।

टिप्स 3

आखिर में साफ पानी से इन सभी पार्ट्स को अच्छी तरह से धोकर सुखा लेना है और फिर एग्जास्ट फैन की बाहर की और अंदर की लेयर पर जमी हुई गंदगी, धूल को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा। कपड़े या स्पंज से इसे अच्छी तरह से पोछ ले ताकि यह अच्छे से साफ होकर पूरी गंदगी निकल जाए। इसको साफ करके आपको वापस लगाना है। किचन एग्जास्ट फैन को महीने में 2 से 3 बार आपको साफ करना होगा। अगर आप हमारी इन टिप्स के अनुसार अपने एग्जास्ट फैन को साफ करते हैं तो यह तरीका आपकी बहुत ही काम आने वाला है जिसमें आपको ना ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और ना ही आपको ज्यादा खर्च करना होगा। आप आसानी से अपने एग्जास्ट फैन के गंदगी और धूल साथ ही ग्रीस को साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें मिक्सर के जार से आ रही है गंदी बदबू, इस ट्रिक के इस्तेमाल से केले का छिलका दिखायेगा अपना जादू, जानिए क्या है साफ करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *