Kitchen Cleaning Tips: घिस-घिसकर धोने पर भी नहीं दूर हो रही है काली-कलूटी कढ़ाई की गंदगी, तो करें 10 रूपए की इस चीज का इस्तेमाल, आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको काली-कलूटी कढ़ाई को चमकाने के तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आपको काफी फायदा होगा।
Kitchen Cleaning Tips
कई बार हमारे बर्तनों पर गंदगी जंग और हमारे बर्तनों का कालापन दूर करने के लिए हम तरह-तरह की टिप्स अपनाते हैं और तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं जिससे इन्हें हम चुटकियों में साफ करके चमका सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पता है। हम इन्हें साफ करने में बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इनमें जंग रह जाती है और पूरी तरह से इनका कालापन दूर नहीं हो पता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से बिना किसी खर्चे के अपनी जली हुई कढ़ाई को मिनट में सफेद और चकाचक बना सकते हैं, और इन टिप्स को अपनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी और आ बिना किसी महंगे लिक्विड का इस्तेमाल करे कुछ आसान घरेलु तरीकों से अपने गंदे और काले पड़े बर्तनों को साफ कर सकेंगे आईये जानते है कैसे आप अपने बर्तनों को साफ करके चमका सकते है और आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी इन टिप्स को अपनाने में।
ऐसे करें कढ़ाई का कालापन दूर
दोस्तों जली हुई कढ़ाई को साफ करने के लिए आपको विनेगर और पानी की आवश्यकता होगी जिससे आप जली हुई कढ़ाई का कालापन तुरंत दूर कर सकते हैं। दोस्तों जल्दी से कढ़ाई को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बोल ले। फिर इसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालें। इस अच्छी तरह से घोल तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को कढ़ाई में डालें और 10 मिनट के लिए इसी तरह छोड़ दे। फिर कढ़ाई को गैस पर रखें और 2 से 3 मिनट के लिए पाक ले। इसे गैस से नीचे उतारे और पानी से निकालकर अच्छी तरह से साफ कर ले बस आपकी कढ़ाई बिल्कुल साफ हो जाएगी।

प्याज का रस दिखायेगा कमाल
काली कढ़ाई को साफ करने के लिए आप सिरका और प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक छोटी कटोरी में प्याज का रस निकालना होगा। फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दे और 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले। घोल तैयार होने के बाद कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को कढ़ाई पर रहने दे। फिर धोने के बाद इसको साफ कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर ले। फिर आप देखेंगे कि आप की कढ़ाई का कालापन दूर हो जाएगा और यह बहुत ही चमचमाने लगेगी और इसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।
ENO पाउडर का करें इस्तेमाल
आप ENO पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ENO पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप कढ़ाई को गैस पर रखते अब इसमें पानी डाले और फिर ENO डाल कर इसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए पकाने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप पढ़ाई को छोटे से पत्थर से रगड़े और अच्छी तरह से ऐसे पानी से धोकर साफ कर ले।
अगर आप हर रोज कढ़ाई को इसी तरह साफ करेंगे तो आप की कढ़ाई का सारा कालापन दूर हो जाएगा और आपकी कढ़ाई हमेशा नई जैसी नजर आएगी। और दोस्त आपको किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं करना होगा। आप बहुत ही कम खर्चे में घर की चीजों से अपनी कढ़ाई को चमका सकते हैं। यह ट्रिक आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है। जब भी आपकी कढ़ाई पर जंग लग जाए या फिर कालापन आ जाए तो आप इस ट्रिक के जरिए अपनी कढ़ाई को साफ कर सकते हैं।