Kitchen Cleaning Tips

Kitchen Cleaning Tips: सालों से काले पड़ें तवे पर जमी काली परत को 3 मिनट में गायब करेगी ये धांसू टिप्स, आईये जानते है आप कैसे जले हुए गंदे तवे को साफ कर सकते है इसके बारे में जानते है।

Kitchen Cleaning Tips

जले हुए तवे को साफ करने में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना होता है कई बार हमारे बर्तन खाना पकाने की वजह से जल जाते हैं और इनमें जली परत जमा हो जाती है गंदगी के कारण हमारे बर्तन काफी ज्यादा बढ़ोतरी और गंदे भी हो जाते हैं जिससे हमें इन बर्तनों को फेंकने की नौबत आ जाती है लेकिन दोस्तों आज हम आपको जले हुए गंदे बर्तनों को साफ करने के बारे में कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा और ना ही ज्यादा मेहनत करनी होगी आप बहुत ही आसानी से अपने जले हुए तवे को चमका सकते हैं और इसके साथ-साथ आप कई जले हुए बर्तनों को भी इन टिप्स से साफ कर सकते हैं जैसे जली कढ़ाई या कुकर या फिर अन्य बर्तन जो कि आपका गंदे और काले पड़ चुके हैं उन्हें आप आसानी से इन टिप्स की मदद से चमका सकते हैं।

यह भी पढ़ें How To Make Curd At Home: गर्मियों में घर पर मात्र 1 घंटे के अंदर ऐसे जमाये मालाईदार दही, स्वाद और क्वालिटी देख नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदकर लाने की जरुरत

ऐसे करें तवे की गन्दगी साफ

यदि आप ही लोहे के तवे के चारों ओर जमीन काली मोटी परत को साफ करना चाहते हैं तो तभी को गैस पर रख अब गैस की फ्लेम जलाकर उसकी एकदम तेज करते इसके बाद आपको तब तक इसे बंद नहीं करना है जब तक की तवे की गंदगी आंख ना पकड़ ले जैसे ही तवे के किनारे पर जमीन गंदगी की परत पर आग लग जाएगी आप गैस को ऑफ करते किसी पेन कल की की मदद से इस गंदगी को खुराना शुरू कर दे आप देखेंगे धीरे-धीरे सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी अब आप पानी को किसी भी गोल बर्तन में उबालकर खौला ले और इसमें विनेगर और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब इस घोल को तैयार करने के बाद तवे पर डालें लोहे के तवे को स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर ले पूरा तवा साफ हो जाने के बाद आप इसे नॉर्मल पानी से या लिक्विड डिशवॉशर से धो ले आप देखेंगे कि आपका तवा पूरा नया जैसा चमक उठेगा और इसकी सारी काली परत निकल जाएगी।

कोल्ड्रिंक का करें इस्तेमाल

जले हुए तवे को साफ करने के लिए आप कोल्डड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों कोल्डड्रिंक जले हुए तवे की गंदगी और कालेपन को दूर करने में सहायक होती है इसके लिए आपको तवे को सबसे पहले गैस ऑन करके रखना होगा और उसको तब तक गर्म करना होगा जब तक हुआ ना निकलने लगे इसके बाद आपको छोटी ब्लैक वाली कोल्ड ड्रिंक को तुरंत खोलकर उसे गर्म तवे पर डाल देना है अब आप गैस का फ्लेम ऑफ कर सकते हैं उसे कोल्डड्रिंक के ऊपर आपको नींबू की कुछ मात्रा छिड़कनी होगी लिक्विड डिशवॉशर और नमक डालना होगा इस मिश्रण को आपको 5 मिनट के लिए तवे पर ऐसे ही पड़े रहने देना है इसके बाद लोहे के स्क्रबर से अच्छी तरह से तवे को रगड़कर साफ कर लेना है फिर आप इसे नॉर्मल पानी से धो लें आपका तवा साफ होकर अच्छी तरह से नए जैसा होना शुरू हो जाएगा और तभी की पूरी जमी हुई काली परत दर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad Video: चोरों की चतुराई से बचने के लिए शख्स ने थाली से किया घर की निगरानी रखने का जुगाड़, सिक्योरिटी के लिए नहीं पड़ी CCTV की जरूरत  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *