Kitchen Cleaning Tips: नींबू निचोड़ कर फेंक देते है छिलके? तो कभी ना करें ये गलती, नींबू के छिलकों की इन टिप्स को अपनाकर हो जाएगी घर के कई कामों की टेंशन दूर, आईये दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिक्ल के जरिये आपको नींबू के छिलकों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे।
Kitchen Cleaning Tips
नींबू खाना तो सभी लोग पसंद करते हैं नींबू कई सारे व्यंजनों में हमें काम आता है नींबू का खट्टा मीठा स्वाद लोगों को बहुत पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं नींबू के छिलके नींबू से ज्यादा असरदार माने गए हैं नींबू के छिलके आपके घर के कई कामों की झंझट को दूर कर सकते हैं और आपको राहत दिला सकते हैं नींबू के छिलकों का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है नींबू के छिलकों से आप घर की गंदगी को दूर करके घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर सकते हैं और इसमें आपका ना ही ज्यादा पैसा खर्च होगा और ना ही आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको नींबू के छिलकों से घर की कई सारे कामों की झंझट से निजात दिलाने वाले हैं और आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप अपने घर को साफ रख पाएंगे और आप को नींबू के छिलकों से काफी फायदा होगा लिए जानते हैं कौन-से हैं वह तरीका जो आपके घर की गंदगी को दूर करेंगे और नींबू के छिलकों का किन चीजों में इस्तेमाल किया जाता है।
फर्श का पीलापन होगा दूर
कई बार हमारे घर की सफेद टाइल्स और फर्श काफी ज्यादा गंदे और पीले हो जाते हैं इनमें कई सारे दाग लग जाते हैं जो की मिटाने से भी नहीं मिटते हैं ऐसे में हम इन्हें साफ करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं और बहुत ही महंगे-महंगे खर्च भी करते हैं टाइल्स की गंदगी को दूर करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन आप नींबू के छिलकों से यह काम पूरा कर सकते हैं दोस्तों इसके लिए आपको 1 लीटर पानी की जरूरत होगी पानी में आपको 4 से 5 नींबू के छिलकों को डालकर अच्छी तरह से थोड़ी देर के लिए उबाल लेना है अब इसमें आपको 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाना है इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पानी को थोड़ा ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें इसके बाद टाइल्स इस मिश्रण का अच्छे से छिड़काव करें कुछ देर के लिए इसे फर्श पर छोड़ दीजिए कुछ देर बाद आप इस मिश्रण को एक क्लीनिंग ब्रश की सहायता से रगड़कर फर्श को साफ कर ले इससे फर्श का पीलापन दूर हो जाएगा और जिद्दी दाग भी है जाएंगे नींबू और बेकिंग सोडा आपकी गंदगी को साफ करने में बहुत ही अच्छा माना जाता है।

जंग निकालने में करें इस तरह इस्तेमाल
दोस्तों आप यदि नींबू के छिलकों का इस्तेमाल जंग को दूर करने में करते हैं तो यह बहुत ही असरदार रिजल्ट देता है नल पर कई बार जंग लग जाती है या फिर कई जगहों पर जंग हमें नजर आती है इसे दूर करने के लिए हम बहुत ही खर्चा करते हैं और बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आज हम आपको नींबू के छिलकों की सहायता से नल पर लगी जंग दूर करने के बारे में बताएंगे इसके लिए दोस्तों आपको जंग वाली जगह पर 1 से 2 चुटकी नमक डालकर अच्छे से फैला देना है इसका छिड़काव कर ले फिर उसके बाद आपको रस वाले भाग की तरह से जंग वाले स्थान पर 4 से 5 मिनट के लिए नींबू के छिलकों को रगड़ना है इससे जंग आसानी से निकल जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
बाथरूम और किचन के सिंक को करें ऐसे साफ
बाथरूम और किचन के सिंक कई बार गंदे हो जाते हैं और इनमें बदबू आने लगती है इन्हें साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं कई बार हमें टूथपेस्ट और साबुन से दागों को हटाने में बहुत परेशानी होती है लेकिन आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके सिंक को अच्छी तरह से साफ कर देगा इसके लिए आपको रस वाले भाग को सिंह पर अच्छी तरह से लगभग 4 से 5 मिनट तक रगड़ा ना होगा 5 से मिनट बाद पानी से आप ऐसे अच्छी तरह से धोकर साफ कर ले आपके सिंक की सारी गंदगी और बदबू दूर हो जाएगी और यह साफ हो जाएंगे।