होली शुरू होने से पहले जान लें ये घरेलू टिप्स, टाइल्स के जिद्दी दाग और रंग-बिरंगी दीवारों को साफ करने की टेंशन होगी खत्म… होली शुरू होने से पहले हमारे घर में काफी साफ-सफाई रहती है लेकिन होली खत्म होने के बाद हमारा घर रंगों के दागो से भर जाता है और काफी ज्यादा गंदा दिखने लग जाता है ऐसे में यह रंग हमारी टाइल्स और दीवारों से कभी भी नहीं हटते हैं इन्हें साफ करने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं फिर भी यहां रंग हमारी दीवार और टाइल्स से पूरी तरह से साफ नहीं होते हैं लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं हम आपको बताएंगे कि आप टाइल्स और दीवार के रंगों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं और बेफिक्र होकर होली का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें Holi 2025: अब बेपरवाह होकर लें होली के मजे, ये 8 शानदार तरीके करेंगे बालों और त्वचा की सुरक्षा, जानिये कैसे अपनाएं ?
टाइल्स के दाग हटाने के लिए करें इस चीज का इस्तेमाल
टाइल्स पर लगे होली के रंगों से छुटकारा पाने के लिए आपको नींबू और बेकिंग सोडा साथ ही विनेगर का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले पानी गर्म करना होगा उसमें नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें इसके बाद आप व्हाइट विनेगर को इसमें मिलाएं इस मिश्रण को तैयार करने के बाद दाग पर डालें और 20 से 25 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दे इसके बाद आप एक सूती कपड़े या फिर टूथब्रश की मदद से इसे रगड़कर साफ कर ले ऐसे में टाइल्स पर लगे रंगों के दाग तुरंत साफ हो जाएंगे और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
ऐसे करें दीवारों के रंगों के दागों को साफ
अगर रंग आपकी दीवारों पर लग गए हैं तो इससे भी आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं यदि सूखा रंग दीवार पर लगा है तो आप इसे थोड़ा सा साबुन का पानी लेकर स्प्रे बोतल से छिड़काव करके आसानी से साफ कर सकते हैं यदि गीला रंग दीवारों पर लगा है और उसके जिद्दी दाग नहीं जा रहे हैं तो इसके लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा की कुछ मात्रा को अच्छी तरह से मिला ले इसके बाद दाग वाली जगह पर इस मिश्रण को कुछ देर तक इसे ऐसे ही लगे रहने दीजिए फिर आप एक स्क्रबर की मदद से इस रंग को रगड़कर साफ कर ले ऐसे में आपकी दीवार पर लगे रंग आसानी से साफ हो जाएंगे।