Komaki TN 95

पैसों की महाबचत करने लांच हुई Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपनी टॉप रेंज से बन रही है लोगों की दिलरूबा, हाल ही में Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च हुई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है यह अपनी टॉप रेंज और धांसू बैटरी पाक से मार्केट धमाल मचा रही है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप लंबी से लंबी यात्रा तय कर सकते हैं और यह आपको आरामदायक सफर कराएगी।

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपए रखी है आप चाहे तो इसे आप 20 हजार की डाउनपेमेंट करके आसान किस्तों में भी अपना बना सकते हैं कंपनी ने इसपर कई ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी सस्ते में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें गरीबों के बजट स्टाइलिश लुक के साथ में लांच हुई Hero Passion Pro बाइक, तगड़े इंजन और टॉप रेंज से कराएगी मजेदार सैर

Komaki TN 95 के आधुनिक फीचर्स देखें

कोमाकी टीएन 95 के फीचर की बात करें तो, इस मॉडल में एलईडी डीआरएल, डुअल-एलईडी हेडलैंप, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा, ऑन-राइड कॉल फंक्शन के साथ ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलता है। इसमें नई बैटरी के साथ चार्जिंग का समय अब 4-5 घंटे के बीच है। नए फीचर्स से, खासकर आग प्रतिरोधी बैटरी के साथ, इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी को पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

Komaki TN 95 की टॉप रेंज देखें

कोमाकी टीएन 95 में पावर के लिए 5,000-वाट हब मोटर (5 किलोवाट) मिलता है और रीजेन – इको, स्पोर्ट और टर्बो के साथ तीन गियर मोड मिलता है। मॉडल की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। टीएन 95 स्पोर्ट में 130 से 150 किलोमीटर की माइलेज रेंज मिलता है। और ज्यादा एडवांस्ड टीएन 95 स्पोर्ट बाजार में 150 से 180 किलोमीटर की माइलेज रेंज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें Realme 14 Pro ने कर दी Vivo की सिट्टी-पिट्टी गुल, एकदम तूफानी फीचर्स और शाइन डिस्प्ले के साथ बढ़ा रहा है अपनी शान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *