सजधज के मार्केट में स्मार्ट फीचर्स के साथ उतरी KTM Duke 390 बाइक, कातिलाना लुक के साथ लोगों को कर रही है घायल… हम कई स्कूटर और बाइक खरीदने का शौक रखते हैं लेकिन कौन सी बाइक और स्कूटर हमारे लिए खरीदना सही ऑप्शन है यह सोचना बहुत जरूरी हो जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एक शानदार बाइक लॉन्च करी है इसके आधुनिक फीचर्स आपको भी इंप्रेस कर देंगे इसकी कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने इस पर कई बैंक ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं साथ ही इस बाइक में आपको टॉप स्पीड के साथ आरामदायक राइड का आनंद उठाने को मिलेगा इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 3.11 लाख है इस बाइक को आप ₹18,001 रुपए की डाउन पेमेंट करके EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें नौजवानों की दिलरूबा बनने आई Mahindra Xuv 700 कार, डैशिंग लुक और फीचर्स के साथ उड़ा रही है सभी के होश…
KTM Duke 390 स्मार्ट फीचर्स
KTM Duke 390 मॉडल में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि Call एंड Music control, Smart phone connectivity, 5 इंच का टीएफटी, Turn by navigation, सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, इसमें मिलने वाला बड़ा टैंक मस्क्यूलर दिखाई देता है, इसके अलावा इसमें चौड़ी एलईडी हेडलाइट, बूमरैंग आकर का डीआरएल, स्प्लिट सीट सेटअप लगाया गया है। केटीएम ड्यूक 390 मॉडल को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें पहला कलर ऑप्शन अटलांटिक ब्लू का है और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक है।
KTM Duke 390 इंजन पावर
KTM Duke 390 मॉडल के इंजन में कंपनी के तरफ से 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन काफी बेहतरीन पावर जेनरेट कर सकता है माना जा रहा है कि यह 44.25 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है, इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।