गर्मियों में नींबू के पौधे में आयेंगे झमाझम फल

गर्मियों में नींबू के पौधे में आयेंगे झमाझम फल, बस करें इस पीले घोल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत, बाजार में नींबू की डिमांड काफी ज्यादा है और इस डिमांड के चलते नींबू की कीमत भी अधिक है ऐसे में लोग अपने घर पर ही नींबू के पौधे की बागवानी करना पसंद करते हैं कई लोगों के घर में नींबू का पौधा लगा तो होता है लेकिन नींबू के पौधे की गर्मियों में देखभाल करना एक बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है।

इनमें हमें किस खाद का उपयोग करना चाहिए और इनकी ग्रोथ को अच्छा बनाने के लिए क्या-क्या उपाय अपनाना चाहिए इसके बारे में जानकारी न होने की वजह से हम इनमें केमिकल युक्त खादों का उपयोग कर लेते हैं जिससे हमारा पौधा पूरी तरह से सब जाता है आज हम इस लेख के जरिए आपको नींबू के पौधे में एक ऐसी नेचुरल खाद के इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे जिससे आपका नींबू का पौधा तेजी से ग्रोथ करेगी और इसमें नींबू के कई सारे फल आएंगे।

घर के गार्डन में ऐसे लगाएं नींबू का पौधा

नींबू का पौधा कमरे में लगाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी अच्छा बात की मिट्टी का चुनाव करना होगा, और थोड़ा बड़ा और अच्छी चल निकासी के लिए छेद वाला गमला चुने मिट्टी को तैयार करने के लिए इसमें 50% कोकोपीट 50% वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद को मिला है नींबू के बीज आपको बीज भंडार से मिल जाएंगे आप चाहे तो पौधे के द्वारा भी बागवानी कर सकते हैं नींबू के बीजों को लगाने से पहले पानी में भिगोकर रखें फिर अंकुरित होने के बाद 2 से 3 इंच गहराई में आपको इन्हें मिट्टी में दबा देना है, कुछ ही दिनों में आपका पौधा उगना शुरू हो जाएगा साथ ही आपको इस 6 से 7 घंटे की धूप में रखना होगा और मिट्टी सुखी होने पर नमी के लिए पानी देना होगा।

यह भी पढ़ें अमरुद के साइज को डबल करने का ये देसी जुगाड़ दिखायेगा अपना कमाल, उत्पादन बढ़ते ही होगी धड़ल्ले से कमाई

ऐसे करें इस्तेमाल

  • गर्मी के मौसम में नींबू के पौधे में ज्यादा फल लाने के लिए आपको सरसों की खली का इस्तेमाल करना चाहिए सरसों की खली में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार होता है जो पौधों को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ उनके फलों की पैदावार भी बढ़ाते हैं।
  • सरसों की खली को पानी में भिगोकर या गोबर की खाद में मिलाकर आपको इस्तेमाल करना चाहिए सरसों की खली को आप 5 से 6 दिनों तक पानी में भिगोकर रखें नींबू के पौधे की मिट्टी को हल्का सा कोकोपिट हुई सरसों की खली को पौधे में मिट्टी के साथ मिलाए खाद डालने के बाद पौधे को पर्याप्त पानी भी दे।
  • अगर आप नींबू का साइज बढ़ाना चाहते हैं और ढेर सारे फल पाना चाहते हैं तो आप एक घरेलू फर्टिलाइजर तैयार करें जो आपके नींबू के पौधे को कीटों से भी बचाएगी इसके लिए दही, सरसों के दाने, नमक और गुड सभी चीजों को मिलाकर मिट्टी के साथ खाद के रूप में उपयोग करना है इससे आपको पौधा जल्दी वृद्धि करता हुआ नजर आएगा।
  • भीषण गर्मी से पौधे का बचाव करने के लिए आप 5 ग्राम मैग्नीशियम सल्फेट को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर तैयार कर सकते हैं इसका छिड़काव यदि आप पौधे में करते हैं तो यह आपके पौधे की जड़ों को मजबूत करता है साथ ही गर्मियों में पौधे की पत्तियों को पीला होने से भी रोकता है ।

यह भी पढ़ें गुलाब में लगे मिलीबग इस नीली चीज से 2 मिनट में होंगे गायब, मात्र 1 रुपए में फूलों से खिलखिलायेगा आपका पौधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *