दिन में 3 बार रंग बदलने वाला कमल

Growing Land Lotus At Home: दिन में 3 बार रंग बदलने वाला कमल बढ़ाएगा आपके गार्डन की खूबसूरती, आइये आपको बताते हैं किस तरह लगा सकते हैं आप अपने घर में।

गार्डन में लगायें दिन में 3 बार रंग बदलने वाला कमल

गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर लोग ऐसे फूलों के पौधे लगाना पसंद करते हैं जो की दिखने में बेहद ही विचित्र और आकर्षक होते हैं आज हम भी आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिन में लगभग तीन बार अपना रंग बदलता है। हम बात कर रहे हैं लैंड लोटस के बारे में। यह एक ऐसा फूल माना जाता है जो दिन में तीन बार रंग बदलता है।

इसे गार्डन में लगाकर आप भी अपने गार्डन को सुंदर और आकर्षित बना सकते हैं इस फूल को लगाना बेहद ही आसान है यदि आप इसे सही प्रक्रिया के द्वारा लगते हैं तो इसमें ढेर सारी कलियों और फूलों की भरमार हो जाती है साथ ही इस फूल से आपका गार्डन भी दिन भर सुंदर और आकर्षित नजर आता है आइये आपको बताते हैं इसे लगाने की खास प्रक्रिया।

यह भी पढ़ें Stag Beetle Facts: गरीबी मिटाने की चाबी है ये दुर्लभ कीड़ा, मिलते ही खोल देता है बंद किस्मत के ताले, करोड़ों में लगती है बोली

जानिए क्या है लैंड लोटस लगाने का तरीका

गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने वाला ये लैंड लोटस हिबिस्कस म्यूटैबिलिस के नाम से भी जाना जाता है यदि आप इसे अपने गार्डन में लगाते हैं तो यह आपके गार्डन को बहुत ही शानदार लुक देता है। लैंड लोटस सुबह में सफेद, दोपहर को हल्का गुलाबी और शाम के वक्त पूरी तरह गुलाबी नजर आता है। इसे आप कटिंग के सहारे भी आसानी से लगा सकते हैं लैंड लोटस के प्लांट को जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है इस वक्त इसकी ग्रोथ काफी तेजी से होती है। आप इसे 12 इंच के गमले में आसानी से उगा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक स्वस्थ जड़ का चुनाव करना होगा साथ ही गमले में कार्बनिक पदार्थ से संपूर्ण जल निकासी वाली मिट्टी को भरना होगा उसके बाद इस मिट्टी में कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट मिला दे कीड़ों से बचाव के लिए आप इसमें नीम की खली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे आप कटिंग या एयर लेयरिंग से उगा सकते हैं सबसे पहले आप इसकी कटिंग के निचले हिस्से को काटकर उसके ऊपर हल्दी लगा दे इससे आपका पौधा बहुत ही तेजी से ग्रो करेगा। लेकिन यदि आप एयर लेयरिंग में पौधा उगा रहे हैं तो इसके लिए एक जीवित तने की टहनी को मोड़कर मिट्टी में दबाकर जड़ों को उगा सकते हैं।

यहाँ VIDEO में देखें तरीका

इन बातों का रखें ख्याल

  • यदि आप पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो इसे ऐसी जगह पर लगाई जहां पर लगभग 6 से 8 घंटे तक सूरज की रोशनी आती हो।
  • बढ़ते तापमान के अनुसार इस पौधे के पानी देने का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है जिससे इसका विकास अच्छे से होता है।
  • यदि आपको किसी भी तरह की खरपतवार की समस्या इसमें नजर आती है तो इसे तुरंत ही निकाल फेकें वरना आपका पौधा पूरी तरह मुरझा सकता है।
  • पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप इसमें नीम के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं ध्यान रखें कि पौधों को आकार देने के लिए हमेशा ही उसकी प्रूनिंग करते रहे इससे पौधे की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होगी।

यह भी पढ़ें मात्र 1 एकड़ में इस सफेद फल की खेती से बढ़ेगा किसानों का धड़ल्ले से मुनाफा, स्वास्थ्य लाभ कर देंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *