नौजवानों की दिलरूबा बनने आई Mahindra Xuv 700 कार, डैशिंग लुक और फीचर्स के साथ उड़ा रही है सभी के होश… कार और बाइक खरीदने का शौक सभी लोग रखते हैं ऐसे में कौन सी कार और बाइक खरीदना हमारे लिए अच्छा विकल्प होगा यह सोचना काफी जरूरी होता है आज हम आपको एक ऐसी शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो की हाल ही में लांच हुई है इस कार के एडवांस्ड फीचर्स लोगों को बहुत ही पसंद आ रहे हैं कंपनी ने इस कार पर कई सारे बैंक ऑफर्स भी दिए हैं जिससे इसकी कीमत और भी कम हो जाती है उसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस कार की कीमत 13.99 लाख रुपए है आप इस कार को कई ऑफर्स डाउन पेमेंट करके EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।

Mahindra Xuv 700 स्मार्ट फीचर्स देखें
इसके डीजल इंजन 2198 cc while पेट्रोल इंजन 1999 और का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी700 का माइलेज 17 किमी/लीटर है। एक्सयूवी700 7 सीटर है और लम्बाई 4695 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1890 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2829 (मिलीमीटर) है। आपको XUV700 की पहली खासियत है इसका शानदार लुक, नई नाट ब्लैक कलर स्कीम के साथ यह कार और भी आकर्षक हो गई है इसके अलावा, पहले वाले रंगों को अब डुअल-टोन ऑप्शन में भी पेश किया जा रहा है।
इसमें AX7 और AX7L वेरिएंट्स में ग्रिल, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो पूरे लुक को और स्टाइलिश बनाता है। और साथ ही इस शानदार कार का माइलेज 15.1 किमी प्रति लीटर है जो इस कार को और भी ज्यादा आकर्षित बना देता है।