गर्मियों में इस सस्ते पोर्टेबल AC को बनायें अपने घर की शान

गर्मियों में इस सस्ते पोर्टेबल AC को बनायें अपने घर की शान, आइये आपको बताते हैं क्या है इसकी शानदार कीमत और कमाल के फीचर्स।

ये सस्ता पोर्टेबल AC करेगा गर्मियों की छुट्टी

गर्मियों में अक्सर लोग कूलर और AC खरीदने में अपना बहुत सारा पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन भीषण गर्मी पड़ने के कारण तापमान इतना ज्यादा तेज हो जाता है जो AC और कूलर की ठंडक को भी मात देने लगता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी शानदार पोर्टेबल AC के बारे में बता रहे हैं जिसे आपको कहीं भी दीवार पर ठोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही या आपके कूलर और महंगे AC के पैसे भी बचा देगा।

हम बात कर रहे हैं Blue Star के 1 Ton पोर्टेबल AC के बारे में। यह एक ऐसा शानदार AC है जिसे आप अपने कमरे की किसी भी कोने में रखकर इसकी बर्फीली हवा का आनंद ले सकते हैं साथ ही यह आपको काफी कम कीमतों में ऑनलाइन पर उपलब्ध है आइये आपको बताते हैं इसके शानदार फीचर्स की जानकारी।

यह भी पढ़ें दुनिया की इस जगह मची है सस्ते काजू-बादामों की लूट, मात्र 10 से ₹20 में लोग भर रहे हैं अपना झोला

कमाल के फीचर्स से देगा भरपूर ठंडक का एहसास

पोर्टेबल AC की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे बिना किसी तोड़फोड़ के इंस्टॉल किया जा सकता है। ब्लू स्टार का पोर्टेबल 1 टन AC गर्मियों के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है इस एक में 1 टन की क्षमता है साथ ही 110 स्क्वायर फीट के रूम के लिए यह बेहतरीन माना गया है।

इसमें कंपनी का दावा है कि 50 डिग्री तापमान में भी यह आपको बेहतरीन ठंडक का एहसास दिलाता है साथ ही इस AC में कंफर्ट स्लिप, ऑटो रीस्टार्ट, टर्बो कूलिंग, स्पेशल पीसीबी मेटल एंक्लोजर जैसे मोड मिलते हैं। इस AC के कनवर्टर कंप्रेसर पर भी 10 साल और पीसीबी पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इस AC में कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती है जो की बेहतरीन कूलिंग करने में सक्षम होती है साथ ही यह लो मेंटेनेंस की डिमांड भी करता है जिस कारण इस तरह के AC को खरीदना लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

जानिए क्या है इसकी कीमत

ब्लू स्टार का 1 टन पोर्टेबल AC आपको मात्र ₹30,000 में ही आपके घर की शान बन सकता है आप इसे AC को किसी भी ऑनलाइन साइट से आर्डर कर सकते हैं साथ ही अगर आप चाहे तो आप इसे किसी नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से भी परचेस कर सकते हैं। यह ऐसी आपको कई ऑफर्स के तहत 30,000 से भी कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगा आप चाहे तो इस AC को आप EMI के ऑप्शंस पर भी खरीद सकते हैं जिससे आप इसकी बेहतरीन कूलिंग का फायदा उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें इस दिन लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए क्या भारत में आएगा नजर और क्या है समय और तारीख की पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *