आम के पेड़ पर भीषण गर्मी में भी लटकेंगे ढेरों फल, बस 1 बार करें इन चीजों का इस्तेमाल

Mango Farming Tips: आम के पेड़ पर भीषण गर्मी में भी लटकेंगे ढेरों फल, बस 1 बार करें इन चीजों का इस्तेमाल, रिजल्ट देख हो जायेंगे किसान भाई खुश… मार्च के समय भीषण गर्मी बढ़ जाती है जिसके चलते आम की खेती करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता चला जाता है लेकिन आज हम आपको आम के पेड़ में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे जिससे आप भी आम की खेती करने में कई सारी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे और आपके आम का पेड़ तेजी से विकसित होगा और आप भी इसकी उचित देखभाल कर पाएंगे और फल झड़ने की समस्या भी कम होगी यदि आप भी अपने आम के पेड़ में भीषण गर्मी के समय अच्छा पैदावार देखना चाहते हैं तो नीचे दी हुई यह आसान टिप्स अपनाएं और अपने आम के पेड़ में इन चीजों का इस्तेमाल करें जिससे आपका आम की ग्रोथ काफी तेजी से हो सके।

यह भी पढ़ें जेड प्लांट को घना करने का माली वाला सीक्रेट तरीका पौधे में करेगा पत्तियों की भरमार, आधा चम्मच इस चीज को डालते ही खिल उठेगा पूरा पौधा

आम के पेड़ में सैकड़ों फल पाने के लिए करें ये काम

  • आपको आम के पेड़ में जिप्सम का इस्तेमाल करना होगा जिप्सम में कैल्शियम और सल्फर के महत्वपूर्ण तत्वों पाए जाते हैं जो कि आम के पेड़ों का विकास अच्छी तरह से करते हैं यह मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार लाते हैं और जल के प्रवाह को भी बढ़िया बनाते हैं।
  • आम के पेड़ों पर से फल झड़ना काफी मुश्किल समस्या होती है फल को झड़ने से रोकने के लिए आप पोटेशियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें नाइट्रोजन और पोटेशियम की प्रचुर मात्रा होती है जो आम के फल के आकार को बढ़ाता है साथ ही यह आम के छोटे दानों को झड़ने से रोकता है वह फल के विकास में मदद करता है और आपके आम के पेड़ का पैदावार बढ़ाता है।
  • जिप्सम के उपयोग से फसलों में रोगों का नियंत्रण होता है यानी आपकी फसल को यदि कोई रोग संक्रमण कर गया है तो आप जिप्सम का उपयोग अधिक से अधिक करें आम के पेड़ में कई प्रकार के रोग लग जाते हैं जिससे इनका उत्पादन रुक जाता है ऐसे में आपको इसका उपयोग करने से काफी मदद मिलेगी।
  • मिट्टी की उर्वता को बढ़ाने के लिए भी आप जिप्सम का उपयोग कर सकते हैं जिससे पेड़ों को भरपूर पोषण मिलता है और आम के फल जल्दी आते हैं और अच्छी तरह से विकसित होते हैं।
  • आम के पेड़ों में पोटेशियम नाइट्रेट का छिड़काव करने के लिए आपको 1 से 2 ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट को प्रति लीटर पानी में घोलकर आम के पेड़ पर छिड़कना होगा इससे पेड़ के विकास में सहायता मिलती है और फलों का आकार तेजी से बढ़ता है।
  • पेड़ों में जिप्सम का उपयोग करने के लिए पहले आम के पौधे की मिट्टी को कोड़े और गमले में थोड़ी मिट्टी लगाकर 5 से 10 ग्राम जिप्सम डालें इसके बाद मिट्टी को अच्छे से मिला ले जिससे पौधे को अधिक पोषण मिले और फल अच्छी तरह से विकसित हो इसका उपयोग आप फसल में भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें गेहूं-चना की कटाई के बाद अब अगले साल के लिए भी इस तरह हो जायेगा बीजों का जुगाड़, जानिए किसान भाई कैसे कर सकते हैं ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *