Mogra Flowering Tips: मोगरे के पौधे में प्याज का ये नया जुगाड़ करते ही बढ़ेगी फूलों की संख्या, यदि आपके भी पौधे में फूल के कम आने की परेशानी बनी हुई है तो आज हमारा ये प्याज का जुगाड़ करते ही खत्म होगी आपकी समस्या।
मोगरे के पौधे में लगेंगे ढेरों फूल
मोगरे के पौधों में गर्मियों के दिनों में अक्सर फूलों की कम आने की समस्या होती है। क्योंकि गर्मियों के कारण मोगरे का पौधा झुलसने लगता है और उसे पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाते। जिसके कारण लोग इसमें महंगे-महंगे फर्टिलाइजरों का उपयोग करने लगते हैं। लेकिन महंगे फर्टिलाइजर में कई सारे ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो आपके पौधे को बेजान बना देते हैं आज हम आपको मोगरे के प्याज का एक ऐसा जुगाड़ करने के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद गर्मी से पौधे का बचाव होगा साथ ही पौधे में सैकड़ो फूल आने लगेंगे।

फूलों की संख्या बढ़ाने में काम आएगा प्याज का जुगाड़
इसके लिए आपको सबसे पहले एक लिक्विड फर्टिलाइजर बनाना होगा। इस लिक्विड फर्टिलाइजर के लिए आपको प्याज के छिलके, एक नींबू का छिलका, एक कंटेनर की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आप एक प्याज को छिलके सहित लेकर एक कंटेनर में डाल दीजिए। फिर इसमें एक नींबू का छिलका मिलाकर पानी के साथ तीन से चार दिन तक के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। इसके बाद आप रोजाना लिक्विड को हिलाते रहे जिससे कि इसमें बदबू ना आए। तीन से चार दिन बाद प्याज के छिलकों को छानकर इस पानी से अलग कर दें और इस लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग आप अपने पौधे में करें। ध्यान रखें कि आपको इस फर्टिलाइजर का उपयोग अपने पौधों की जड़ों में निराई-गुड़ाई करके करना है। साथ ही इसे आपको थोड़ा सा पानी मिलाकर डाइल्यूट कर लेना है उसके बाद इस लिक्विड फर्टिलाइजर को आप हफ्ते में एक बार उपयोग कर सकते हैं। इससे मोगरे के पौधे में बहुत ही अच्छी फ्लावरिंग होती है साथ ही आपके पौधे भी तेजी से ग्रोथ करते हैं।
इस तरह करें देखभाल
- मोगरे के पौधे को धूप से बचाने के लिए आप हमेशा ही इसे ऐसी जगह पर रखें जहां पर 7 घंटे की धूप के बाद पूरी तरह छांव रहती हो।
- मोगरे के फ्लावर बढ़ाने के लिए आप इसकी कटाई-छटाई समय-समय पर करते रहे।
- गोबर की खाद मिलाने से भी मोगरे में काफी अच्छे फूल आते हैं इसके लिए आप 15 से 20 दिनों में एक बार गोबर के सूखे कंडे को फोड़ कर मिट्टी में मिला सकते हैं।