Money Plant Care Tips: भयंकर धूप से मनी प्लांट का हो गया है बुरा हाल तो आजमाएं ये कारगर तरीके, आइये आपको बताते हैं की किस तरह आप भी अच्छे से कर सकते हैं इनकी देखभाल।
भयंकर धूप से सूखा रहा है मनी प्लांट का पौधा
चिलचिलाती धूप से अक्सर पौधे खराब होने लगते हैं मनी प्लांट का पौधा एक ऐसा पौधा माना जाता है जो वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लगाना काफी अच्छा होता है। इससे धन-समृद्धि और अपार संभावनाओं के रास्ते खुलते हैं जिस कारण इसे बहुत घर में लगाना लोग बेहद ही पसंद करते हैं लेकिन भयंकर धूप का सामना करने के कारण मनी प्लांट का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है।

कई बार इसकी पत्तियों के पीले पड़ने की भी समस्या आ जाती है जिसके कारण यह सुंदर दिखना बंद हो जाता है और इसमें पत्तियां झड़ने लगती है आज हम आपको मनी प्लांट के पत्तों की संख्या बढ़ाने और उनकी रोग मिटाने के लिए प्याज और चावल का एक ऐसा कारगर तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी मनी प्लांट की 100% बेहतरीन ग्रोथ होगी साथ ही इसमें किसी भी तरह का रोग नहीं दिखेगा।
इन कारगर तरीकों से होगा हरा-भरा और पत्तेदार
- मनी प्लांट के पौधे की शानदार ग्रोथ के लिए आप प्याज के छिलकों और चावल से एक ऐसा फार्मूला तैयार कर सकते हैं जिससे आपके पौधे की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होगी साथ ही आपका पौधा किसी भी रोग से ग्रसित नहीं होगा।
- इसके लिए आप प्याज के छिलकों को 2 से 3 दिन के लिए पानी में भिगोकर रखें उसके बाद आप इसे छान ले फिर आप एक रात भिगोय हुए चावल के पानी को इसमें मिक्स करें और इसे 1 लीटर का घोल तैयार कर ले।
- इसे आपको पौधों की जड़ों में निराई-गुड़ाई करके जड़ों में इस्तेमाल करना है।
- ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल 15-20 दिन में एक बार ही करें इससे आपके पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे।
- प्याज में कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि पौधों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होते हैं साथ ही चावल भी पौधों की जड़ों को मजबूत करने और उन्हें घना बनाने में काम आता है।
किसी भी रोग के दिखने पर करें ये काम
ध्यान रखें कि जब भी आपको किसी भी तरीके का रोग मनी प्लांट में दिखाई दे तो इसका समय रहते उसे उपचार करना आवश्यक है वरना इसके दुष्प्रभाव पूरे पौधे पर देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए आपको समय-समय पर इसकी खाद बदलना आवश्यक है साथ ही अपने पौधे को ज्यादा धूप में ना रखें इसके लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां केवल 7 से 8 घंटे तक ही धूप आती हो। मनी प्लांट के पौधे में जब भी कोई रोग दिखाई दे तो उसकी कटिंग कर दें। जिससे कि उसका प्रभाव पूरे पौधे पर नहीं होगा यदि आप इसकी समय रहते कटिंग नहीं करते हैं तो इससे प्रभाव पूरी जगह दिखाई देता है।