Money Plant Growing: हरी-भरी पत्तियों की मनी प्लांट के पौधे में हो जाएगी भरमार, बस 1 बार करें इस सीक्रेट खाद का इस्तेमाल, आईये इस लेख के जरिये जानते है की आप कैसे मनी प्लांट के पौधे में पत्तियों की ग्रोथ बढ़ा सकते है।
Money Plant Growing
दोस्तों वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा जैसे-जैसे विकसित होता है, वैसे-वैसे हमारे धन में वृद्धि होती है। साथ ही हमारे घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार में विवाद कम होने शुरू हो जाते हैं। मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए आपको मिट्टी में पौधे की जड़ों को ट्रिम करके मिट्टी में लगाना होगा। पानी में लगाने के लिए मनी प्लांट की टहनियों को पानी की बोतल में रखना होगा। यदि आप मनी प्लांट के पौधे में ग्रोथ देखना चाहते हैं तो आपको इसमें भरपूर पोषक तत्वों वाली मिट्टी का इस्तेमाल करना होगा। फिर इस पौधे को लगाने के लिए आपको चार से पांच इंच का चौड़ा और अच्छे क्वालिटी वाले गमले का चुनाव करना होगा। साथ ही आपको गमले में मिट्टी को भरकर इसमें कोकोपीट पाउडर को मिलना होगा। साथ ही आपको कटिंग को गमले में लगाना होगा, जिसका पत्ते वाला हिस्सा मिट्टी के ऊपर होना चाहिए और मिट्टी के लिए होनी चाहिए। ऐसे ही जगह पर आप अपने मनी प्लांट के पौधे को रखें जहाँ सीधी धूप ना पड़े।
दोस्तों मनी प्लांट के पौधे को पाने की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती है आपको जब भी मिट्टी सूखी नजर आए तभी आप इसमें पानी दे कटिंग को लगाने के बाद आपको इसकी कैसे देखभाल करनी चाहिए यह भी जानना बहुत ही जरूरी है। दोस्तों मनी प्लांट के पौधे की ग्रोथ करने के लिए आपको इनमें नेचुरल फर्टिलाइजरों का इस्तेमाल करना चाहिए। मार्केट में मिल रहे फर्टिलाइजरों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है। जिस वजह से मनी प्लांट का पौधा खराब होने की संभावना होती है, इसलिए आप घर की कुछ नेचुरल फर्टिलाइजरों का ही इस्तेमाल मनी प्लांट के पौधे में करें।
जब आप इन फर्टिलाइजरों को मनी प्लांट के पौधे में डालते हैं तो इससे मनी प्लांट का पौधा बहुत ही तेजी से ग्रोथ करता है और उसमें आपको कभी भी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होता है। आज हम आपको एक ऐसी सीक्रेट खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल यदि आपने मनी प्लांट के पौधे में कर लिया तो आपको जीवन भर मनी प्लांट के पौधे में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना होगा और आपका मनी प्लांट का पौधा हरा-भरा रहेगा और तेजी से बढ़ेगा उसमें ढेर सारी पत्तियां आना शुरू हो जाएंगे।

इस सीक्रेट खाद के इस्तेमाल से मिलेंगे 100% रिजल्ट
- दोस्तों कई बार आपका मनी प्लांट सूख जाता है तो इसमें पूरे पोषक तत्वों की कमी पूरी नहीं हो पाती है। इसलिए आप इनमें मार्केट से खरीद कर ले हुए फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करें।
- यह आपके पौधे को और भी ज्यादा हानि पहुंचाते हैं। आपको फर्टिलाइजर या फिर कुछ चीजों की मदद से इस नेचुरल तरीके से ग्रोथ होने देना चाहिए इसके लिए आप चाय पत्ती, फिटकरी , वर्मी कम्पोस्ट और कोकोपिट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दोस्तों चाय पत्ती मनी प्लांट के पौधे को घना बनाने में काम करती है। जब आप इन चीजों का इस्तेमाल खाद के रूप में मिट्टी के साथ करते है तो इसमें सारे पोषक तत्वों की कमी भी पूरी हो जाएगी और आपको किसी प्रकार की कोई खाद का इस्तेमाल भी इसमें नहीं करना होगा। आप बड़े ही नेचुरल तरीके से मनी प्लांट के पौधे में बरकत कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको 8 से 10 चाय पत्ती की चम्मच की मात्रा लेनी होगी और इसे 1 ग्लास में पानी के साथ अच्छी तरह से घोलकर रात भर रख देना है। फिर सुबह उठकर आपको छान लेना है और पानी को पौधों को देना है और मिट्टी के साथ बची हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह से खाद के रूप में मिला देना है।
- साथ ही आपको इसमें फिटकरी का पाउडर और वर्मी कम्पोस्ट की कुछ मात्रा मिलानी होगी और कोकोपिट को पौधा लगाते समय मिट्टी के साथ मिलाना होगा, यह खाद आपको हफ्ते में 2 से 3 बार देना है। इससे आपकी मनी प्लांट का पौधा आसानी से तेजी से ग्रोथ करने लग जाएगा।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
सर्दी के मौसम में मनी प्लांट की कटिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। सर्दियों में मिट्टी आसानी से नहीं सूखती है। इसलिए पौधे को अधिक पानी देने से बचे यदि आप इसमें अधिक पानी देते हैं तो मिट्टी में बहुत ही ज्यादा नमी आ जाती है और पौधा गल जाता है या फिर मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ जाती है। दोस्तों जब आपकी मिट्टी की ऊपरी परत सूखना चालू हो जाए। तभी आप इसे पानी दे महीने मैं आपको इसे एक बार पानी देना है। सर्दी के मौसम में मनी प्लांट को कुछ घंटे सीधी धूप में जरूर रखना है क्योंकि सर्दियों में इस धूप की कमी हो जाती है इस वजह से यह खराब होना शुरू हो जाते हैं, इसलिए जब भी धूप निकल जाए इसे छत पर रख दे और कुछ घंटे के लिए इसे छोड़ दे। इससे आपकी मनी प्लांट के पौधे की हर समस्या दूर हो जाएगी।