OPPO A5i और A5i Pro का नया मॉडल हुआ लांच, OPPO की कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, इन दोनों नए मॉडल ने लोगों को हैरान कर दिया है इनके एडवांस्ड फीचर्स इतनी ज्यादा जबरदस्त है की हर व्यक्ति इसे खरीदने की डिमांड कर रहा है।
इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 14,000 रुपए रखी गई है, यदि आप ऑनलाइन साइट से इसे खरीदते हैं तो यह आपको 1000 के डिस्काउंट पर मिल जाएगा साथ ही आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
OPPO A5i और A5i Pro फीचर्स
OPPO A5i और A5i Pro स्मार्टफोन 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किए गए हैं। यह IPS LCD स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, OPPO A5i और A5i Pro एंड्रॉयड आधारित ColorOS 14.0 पर आए हैं। प्रोसेसिंग के लिए इस नए ओपो 5जी स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6एस 4जी जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 11नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मोबाइल चिपसेट में Cortex-A73 और Cortex-A53 कोर दिया गया है।

OPPO A5i और A5i Pro कैमरा
OPPO A5i को 4जीबी और 6जीबी रैम पर पेश किया गया है जो 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। साथ ही A5i Pro में 8जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज आती है। OPPO A5i के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल मेन सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है और OPPO A5i प्रो एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों ओपो मोबाइल्स में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
OPPO A5i और A5i Pro बैटरी
बैटरी पैक के लिए OPPO A5i में जहां तगड़ी 5,100mAh बैटरी दी गई है और OPPO A5i Pro में 6000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इन बड़ी बैटरियों को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोंस को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।