अब गर्मी में भी धड़ल्ले से कर सकेंगे सेब की खेती

अब गर्मी में भी धड़ल्ले से कर सकेंगे सेब की खेती, किसान आजकल सब्जियों और फलों की आधुनिक खेती की ओर काफी ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं और अपनी रुचि भी इसी क्षेत्र में दिख रहे हैं जिसके कारण फलों और सब्जियों की बागवानी करना किसने की पहली पसंद बना हुआ है।

ऐसे में किसान कई सारे ऐसे उन्नत नसों के फल और सब्जियों की खेती करते हैं जिससे कि उनका मुनाफा बढ़ सके फलों में सब का दाम काफी ज्यादा मिलता है जिसके कारण किसान सेब की खेती के लिए और आगे बढ़ रहे हैं लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जलवायु की आती है लेकिन अब जलवायु भी किसानों की रुकावट नहीं बनने वाली है।

अब घर मौसम में भी किसान सेब की वैरायटी उगा सकते हैं आज हम आपको से की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी के मौसम में भी तगड़ा मुनाफा देगा साथ ही आपकी कमाई भी धड़ल्ले से शुरू करवा देगा हम बात कर रहे हैं सेब की हरमन 99 किस्म के बारे में जो की गर्मी के मौसम में भी किसानों को बेहतरीन मुनाफा देती है आईए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी।

यह भी पढ़ें धरती की सबसे ताकतवर सब्जियों की लिस्ट में शामिल है ये सब्जी, स्वाद के साथ सेहत में भी दिखाती है चमत्कारीक असर

कैसे की जाती है सेब की खेती

  • सेब की हरमन 99 प्रजाति के लिए सबसे पहले आपको खेत की गहरी निराई-गुड़ाई कर लेनी है।
  • इसके बाद इसके पौधों को नर्सरी से खरीद के लकार मिट्टी में 45 से 65 सेंटीमीटर की गहराई में लगा देना है।
  • इसकी बुवाई का सही समय पर जनवरी-फरवरी माना जाता है।
  • घर में भी इस शॉप की खेती बहुत ही तगड़ा मुनाफा देती है सेब की इस वैरायटी के लिए खेत में ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही बेहतरीन होना चाहिए।
  • साथ ही मिट्टी में पर्याप्त खाद और जैविक उर्वरक और जरूरी पोषक तत्व मौजूद होने चाहिए जिससे कि इसका उत्पादन बहुत ही अच्छे से मिल सके।
  • सेब के पौधों को साफ-सुथरा रखें और किसी भी तरह के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए रोगग्रस्त टहनियों को नियमित रूप से हटाते रहें ताकि रोग से पौधे बचे रहे
  • कीटों से बचाव के लिए समय-समय पर जैविक कीटनाशकों जैसे नीम तेल का उपयोग करें इससे सेब के पौधे की पैदावार भी बढ़ेगी और कीट लगने की समस्या भी दूर होगी।

किसान भाइयों को होगा लाखों का प्रॉफिट

  • सेब की हरमन 99 प्रजाति का एक फल औसतन 90 से 100 ग्राम का होता है जिसकी बाजार में कीमत भी काफी ज्यादा मिलती है यह स्वाद में बेहद मीठा और रसीला होता है स्वाद में लजीज होने के कारण बाजार में इसका दाम भी काफी अच्छा मिलता है
  • ये किसानों के लिए बेहतरीन फसल देने वाली किस्म मानी जाती है यदि इसकी अच्छे से बुवाई की जाए तो इसके पौधे भी बहुत जल्द पैदावार देने लगते हैं सेब की ये वैरायटी कम देखरेख में भी तगड़ा मुनाफा दिलाता है यह बहुत ही कम समय में किसानों को मालामाल कर देती है।
  • हरमन 99 प्रजाति के पौधे 25 से 30 साल में बढ़कर तैयार हो जाते हैं उसके बाद यह पौधे हर तीसरे साल में 30 से 35 किलो तक प्रति पौधे फल देते हैं जिसके बाद किसानों को 1 साल में 2 से 3 लाख का मुनाफा होता है।

यह भी पढ़ें धान के पैदावार बढ़ाने का टॉप सीक्रेट, रोपाई के 10 दिन बाद खेतों में डालें ये चीज, कल्लों की संख्या देखने इकट्ठा हो जाएगा पूरा गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *