अब देसी चना नहीं

अब देसी चना नहीं, डॉलर चना बनाएगा किसान भाइयों को मालामाल, खेती की इस प्रक्रिया से मात्र 100 दिनों में होगी बल्ले-बल्ले… किसान भाई अपने खेतों में अक्सर देसी चने की खेती करते हैं जिससे कि उनका मुनाफा काफी अच्छा मिलता है लेकिन अब देसी चने को छोड़कर यदि आप बाजार में डिमांडिंग डॉलर चने की खेती करते हैं तो इससे आपका मुनाफा तेजी से डबल होने लगता है।

डॉलर चने बाजार में काफी ज्यादा डिमांडिंग होते हैं जिसके कारण इसकी खेती करने से आपको मुनाफा काफी ज्यादा मिलता है किसान भाई यदि किसी ऐसी फसल की तलाश में है जो कि उनकी आय को बढ़ा सके तो वह इस डॉलर चने की खेती कर मालामाल बन सकते हैं यह बहुत कम समय की फसल होती है जिसका उत्पादन करके आपको मात्र 100 दिनों के अंदर ही लाखों का मुनाफा आसानी से मिल सकता है आईये आपको देते हैं इसकी खेती की संपूर्ण जानकारी।

Woman shows chickpeas in close up. Chickpea are growing on the field

यह भी पढ़ें Hibiscus Plant Care: गुड़हल के पौधे में ये सफेद चीज डालते ही लग जाएगी फूलों की झड़ी, कुछ ही दिनों में पौधे पर दिखेंगे बेशुमार फूल

खेती के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

डॉलर चने की खेती करने के लिए हल्की दोमट मिट्टी काफी अच्छी मानी जाती है इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 होना सही रहता है शीतोष्ण जलवायु में डॉलर चने की खेती काफी अच्छी पैदावार देती है इसके बीजों के अंकुरण के लिए 20 डिग्री तक सेल्सियस तक तापमान अच्छा होता है डॉलर चने की बुवाई के पहले बीजों का उपचार करना बेहद ही आवश्यक होता है जिससे कि इसकी पैदावार बहुत ही शानदार निकलती है इसकी बुवाई मशीनों द्वारा भी की जाती है इसमें बुवाई करते वक्त दो पंक्तियों के बीच की दूरी एक फीट और बीजों के बीच की दूरी 25 से 30 सेमी तक रखना आवश्यक होता है सिंचित क्षेत्र में चने की खेती के लिए 3 से 4 सिंचाई पर्याप्त होती है इस तरह आप डॉलर चने की खेती करके इसे शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।

जानिए कितना होगा प्रॉफिट ?

डॉलर चने की खेती करने पर आपको एक एकड़ में 30 से 35 क्विंटल तक पैदावार मिलती है जिसमें आपको मात्र एक एकड़ से ही 3 से 4 लाख तक की कमाई हो सकती है, ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको इस प्रोसेस को अच्छे से अपनाना होगा प्रॉफिट आपके कार्य पर भी काफी निर्भर करता है, बाजार में डॉलर चने का दाम देसी चने के मुकाबले काफी ज्यादा मिलता है बाजार में इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रूपए प्रति क्विंटल तक होती है जिससे आपको बेहद ही शानदार मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 500 रुपए के इस पंजाबी जुगाड़ से 6 मिनट में कटेगा ढ़ेर सारा चारा, समय की बचत के साथ होगा चारे का तगड़ा इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *