सुई के छोटे से छोटे छेद में बूढ़ी नजरें भी अब चुटकियों में डालेंगी धागा

सुई के छोटे से छोटे छेद में बूढ़ी नजरें भी अब चुटकियों में डालेंगी धागा, आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको सुई में धागा डालने की कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप भी बहुत ही आसानी से इस काम को पूरा कर पाएंगे।

मात्र 10 मिनट में डलेगा सुई के छोटे छेद में धागा

दोस्तों सुई में धागा डालना बहुत ही ज्यादा मेहनत का काम है। हमें कई बार सुई में धागा डालने के लिए लोगों की मदद लेनी पड़ती है। सिलाई-बुनाई की कई काम करने में हम सुई में धागा डालते हैं जिससे हम कपड़ों को सिल सके, लेकिन सुई में धागा नहीं डाल पाने के कारण हमें इन कपड़ो को टेलर के पास लेकर जाना पड़ता है जिससे हमारा काफी ज्यादा खर्च हो जाता है। जबकि हम खुद ही घर पर सिलाई-बुनाई कर सकते थे। लेकिन सुई में धागा नहीं डाल पाने के कारण हम अपने पैसे वेस्ट करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी की मदद भी लेनी पड़ती है। हम खुद यह कार्य नहीं कर पाते हैं।

दोस्तों हम तरह-तरह के उपाय करते हैं जिससे छोटे से छोटे छेद में आसानी से धागा डल जाए। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पता। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ ऐसी टिप्स को बताने जा रहे हैं जिससे आप भी बहुत ही आसानी से कुछ चीजों की मदद लेकर सुई में धागा डाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी को बुलाना नहीं होगा और साथ ही आपको किसी प्रकार का कोई खर्चा भी नहीं करना होगा आप आसानी से सुई में धागा डाल पाएंगे।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: गैस खत्म होने पर हॉस्टल के लड़कों ने जुगाड़ से स्टोव को बना डाला चूल्हा, लोग बोले-आग लगाओगे क्या भाई!

इन चीजों की मदद से चुटकियों में डलेगा सुई में धागा

  • अगर आप भी फटाफट सुई में धागा डालना चाहते हैं तो आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से सुई में धागा डाल लेंगे। इसके लिए आपके दोस्तों टूथब्रश का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप पतली से पतली सुई में आसानी से धागा डाल पाएंगे। सबसे पहले एक टूथब्रश ले आप इसके ऊपर धागे को रखें और सुई के आसपास इस प्रेस करें। इस तरह से सुई में धागा अंदर आसानी से चला जाएगा। इसके बाद आप इसे पकड़ कर खींच सकती है आप देखेंगे कि आपका सुई में आसानी से धागा डल जाएगा और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
  • दोस्तों कई लोगों की आंखें कमजोर होती है, जिस वजह से वह सुई में धागा नहीं डाल पाते हैं। इसके लिए आप नेलपेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेलपेंट की मदद से आप आसानी से सुई में धागा डाल पाएंगे सुई में धागा डालने के लिए नेलपेंट में धागे का ऊपरी हिस्सा हल्का सा डूबा दे। अब इसे सूखने के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दे। इसके बाद आपको सुई में धागा डालने की प्रक्रिया शुरू करनी है। नेलपेंट धागे को पूरी तरह से सेट कर देती है और आपकी सुई में आसानी से धागा डल जाता है। यह तरीका आपकी बहुत ही काम आएगा और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। आप आसानी से बिना किसी की मदद लिए सुई में धागा डाल पाएंगे।
  • दोस्तों पतली से पतली सुई के छेद में यदि आप धागा डालना चाहते हैं तो इसके लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप टूथपेस्ट को उंगलियों पर लगे। अब धागे के टिप पर इसे अच्छी तरह से रगड़े ऊपरी हिस्से पर आपको इस रगड़ना है। इस तरह धागा कड़क हो जाएगा जो आसानी से सुई के छेद में चला जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और आप आसानी से टूथपेस्ट की मदद लेकर सुई में धागा डाल पाएंगे।
  • यदि आप भी मोमबत्ती का इस्तेमाल करें तो आप इसकी मदद से पतली से पतली सुई में धागा डाल सकते हैं। मोमबत्ती पर धागे के ऊपरी हिस्से को यानी टिप को अच्छी तरह से रगड़े जिससे इसका सिरा वैक्स में लग जाएगा। अब धागा ऊपरी तरफ से थोड़ा कड़क हो जाएगा जो आसानी से पतली से पतली सुई के खेत में चला जाएगा। मोमबत्ती का इस्तेमाल यदि आप करते हैं तो आप इसकी मदद से सुई में धागा डाल सकते हैं और अपनी सिलाई-बुनाई का काम जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें महंगाई में गधी के दूध को भी मात देता है ये दूध, 100 ग्राम दूध में होती है इतनी ताकत की गाय का दूध भी हो जाता है फेल, जानिए कैसे होता है तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *