अब सरकार देगी पशुपालकों को मुफ्त में गाय और प्रतिमाह मिलेगा ₹6000 का फायदा, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप भी इसका फायदा उठा कर ढेर सारा मुनाफा कमा सकते हैं।
पशुपालक किसानों के लिए सरकार की बंपर योजना
सरकार हर बार खेती करने वाले किसानों और पशुपालक किसानों के लिए तरह-तरह की नई योजना शुरू करते रहती है। जिससे कि उनको किसी तरह का फायदा मिल पाए और उनकी आर्थिक मदद हो पाए। हाल ही में सरकार ने एक ऐसी ही योजना मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश चालू करी है। जिसके अंतर्गत के पशुपालक किसानों को ₹1500 प्रति माह का फायदा दिया जाएगा। साथ ही उन्हें गाय भी फ्री में मिलेगी।

यदि पशुपालक किसान चार गायों का पालन करते हैं तो इससे उन्हें ₹6000 प्रति माह आसानी से मिल सकते हैं। यह पैसे गाय के भरण पोषण के काम आएंगे। इस योजना से उनकी आर्थिक स्थिति तो सुदृढ़ होगी ही साथ ही उनको गाय भैंसों के दूध से भी काफी फायदा मिलेगा।
सरकार लगातार करेगी मॉनिटरिंग
इस योजना के तहत सरकार लगातार यह सुनिश्चित करेगी कि कौन लोग गाय का पालन कर रहे हैं। साथ ही वह उनका सही तरीके से ध्यान रख रहे हैं या नहीं इसकी पूरी मॉनिटरिंग समय-समय पर जिलाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की जाएगी। इस योजना में मिले पशुओं को किसान बेच नहीं सकेंगे और ना ही उन्हें बेसहारा छोड़ पाएंगे आइये आपको बताते हैं कि आप इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह उठा सकेंगे फायदा
हाल ही में यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की चलाई जा रही है। इसकी योजना के तहत गौशाला से गोवंश प्राप्त करने के लिए पशुपालकों को अपने किसी नजदीकी पशु चिकित्सालय पर जाना होगा वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारी पशुपालन से आवेदन लेना होगा। उसके बाद वह अपने दस्तावेज वहां जमा कर सकते हैं। फिर उनके दस्तावेज विकासखंड अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच जाएंगे। उसके बाद आवेदक को अनुमोदन के लिए जिला स्तर पर भेजा जाएगा जैसे ही इसका सत्यापन हो जाएगा वैसे ही के पशुपालक किसानों को गाय प्रदान की जाएगी और उसके बाद सरकार की ओर से प्रतिमाह DBT के माध्यम से उनके अकाउंट में इनकी देखभाल के लिए पैसा भी भेजा जाएगा। फ्री में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आवश्यक है।