ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए अब बेलन और टेप नहीं ये भन्नाट जुगाड़ 2 मिनट में करेगा काम, आइये आपको दिखाते हैं कैसे होगा आपका सारा काम मिनटों में।
ऊनी कपड़ों से झटपट हटेंगे रोएं
ऊनी कपड़ों को धोने के बाद अक्सर उसमें रोएं आने की समस्या बन जाती है जिसके कारण लोग कई तरह के आईडिया लगते हैं और रोएं को हटाने की कोशिश करते हैं ज्यादातर लोग बेलन और टेप के सहारे रोएं हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे सारे रोएं नहीं हट पते हैं। जिसके कारण लोगों को इसे पहनकर बाहर आना जाना बेहद ही बेकार लगता है और वह इसे पहनना छोड़ देते हैं। जिससे कि उनके कई सारे महंगे-महंगे कपड़े बर्बाद हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बिना बेलन और बिना टेप के ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का एक ऐसा आईडिया बताने जा रहे हैं जो की मात्र 2 मिनट में आपका काम आसान कर देगा और इससे आपके ऊनी कपड़ों में लगे सारे रोएं झटपट गायब हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर दिखा भन्नाट जुगाड़
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा बना जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसमें बर्तन साफ करने वाले स्क्रबर की सहायता से ऊनी कपड़ों से सारे रोओं को साफ किया जा रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन साफ करने वाला स्क्रबर लेना है। ध्यान रखें कि यह स्क्रबर एकदम नया होना चाहिए। जिसका साइड वाला पार्ट हल्का सा खुरदुरा हो। इसकी साइड वाले हिस्से को आपको स्वेटर पर रखकर नीचे की ओर खींचना है। इससे कुछ ही देर में आपके ऊनी कपड़ों पर लगे सारे रोएं निकलने लगेंगे और जहां पर इस इनके रोएं छूट गए हैं वहां पर आप इसे फिर से अप्लाई कर सकते हैं।
देखें VIDEO
इस तरह भी हटा सकते हैं ऊनी कपड़ों के रोएं
- हेयर रिमूवल या शेविंग ब्लैड्स से भी आप आसानी से रोएं निकाल सकते हैं इसके लिए आपको हेयर रिमूवल को ऊनी कपड़ों के ऊपर से स्लाइड करते हुए नीचे की ओर लेकर आना है।
- साथ ही आप इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए कंघी से भी ऊनी कपड़ों के रोएं हटा सकते हैं।
- विनेगर भी गर्म कपड़ों से रोएं हटाने का एक अच्छा तरीका माना जाता है।