अब नहीं बचेंगे ये आतंकी चूहे

अब नहीं बचेंगे ये आतंकी चूहे, चूहे एक बहुत ही खतरनाक जीव होते हैं जो घर या दुकान में घुस जाएं तो रातें-रात भयंकर नुक्सान पहुंचा सकते हैं चूहों को बिना मारे बहार भागना बहुत ही मुश्किल काम होता है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा शानदार नुस्खा बताएंगे जिसे चूहे आपके घर में कभी भी नहीं आएंगे चूहों को आप बिना मारे घर से भगा सकते हैं।

अगर चूहों को ना हटा दिया जाए तो कपड़ों से लेकर राशन को भी बर्बाद कर देते हैं और आपके घर में चूहों का आतंक फैल जाता है अगर आप भी चूहों से परेशान हैं तो आप केले के ऊपर 10 रुपये की ये चीज रखकर उन्हें आसान से भगा सकते हैं ये सुनाने में बहुत ही ज्यादा अचंभित लग रहा है लेकिन ऋषिकेशके कैलाश योग स्टूडियो के इंस्टाग्राम @kailashayogastudiorishik स्टूडियो ऋषिकेशके पर देसी नुस्खा शेयर करें किया है जिसे लेकर ये दावा है कि यह नुस्खा घर से सारे चूहे भगा देगा।

वायरल वीडियो में देखें शख्स का तगड़ा जुगाड़

वीडियो में शख्स ने बताया है कि केले को काटकर उसके ऊपर एक ENO की पैकेट डालिए इसके बाद उसके ऊपर कुछ हल्दी पाउडर डालिए और इसे घर के सभी कोनों बेड के नीचे जहां-जहां चूहा का आने-जाने वाला स्थान है वहां इसे कुछ घंटे के लिए ऐसे ही रखते ऐसा करने से घर के सारे चूहे दूर भाग जाएंगे इतना ही नहीं ये नुस्खा मच्छर-मक्खी और अन्य कीटों को भगाने में भी सहायक होता है।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad Video: एक चम्मच लिक्विड का ये जुगाड़ निकालेगा कपड़ों पर चढ़ा हुआ जिद्दी रंग, बेरंग कपड़े भी होंगे चकाचक साफ

आगे शख्स ने बताया है कि फिटकरी से भी आप चूहों को भगा सकते हैं इसके लिए आपको बस यह करना है कि फिटकरी को पानी में मिलाये और तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर ले इस स्प्रे को उन स्थानों पर छिड़क जहां चूहे आते-जाते रहते हैं या फिर घर में उनका सबसे ज्यादा देखा जाता है इसकी महक से चूहे तुरंत रफूचक्कर हो जाएंगे और कभी भी आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगे।

सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए इम्प्रेस

इंस्टाग्राम के अलावा कई साइट्स पर इस चूहे भगाने वाली रेमेडी को शेयर किया गया है जिससे इस शख्स का यह कमाल का तरीका वायरल हो रहा है यूजर्स ऐसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, चूहे भगाने के लिए रेमेडी वाकई जबरदस्त है।

यह भी पढ़ें सारे नुस्खे अपनाने के बाद भी पेड़ में नहीं आ रहा एक नींबू , तो रसोई में रखी ये चीज दिखाएगी कमाल, ढेरों नींबू से लद जाएगा पौधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *