डेढ़ मिनट का डांस परफॉर्मेंस और स्टेज पर गिरते ही मौत के मुँह में चली गयी परिणीता

डेढ़ मिनट का डांस परफॉर्मेंस और स्टेज पर गिरते ही मौत के मुँह में चली गयी परिणीता, जानिए आखिर क्या है हार्ट अटैक से भी ज्यादा भयानक HOCM की बिमारी ? आईये आपको बताते है इसके लक्षण और उपचार की जानकारी।

डांस परफॉर्मेंस करते ही हुई परिणीता की मौत

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक लड़की परिणीता जो की 23 वर्ष की थी उसकी बड़ी दर्दनाक मौत हुई है जिसकी वजह बहुत ही बड़ी थी इस वह लड़की विदिशा में एक शादी अटेंड करने आई हुई थी जहां पर स्टेज पर डांस करते वक्त उसकी हार्ट की रिदम में कुछ गड़बड़ हुई जिसके कारण वह लड़की मौत के घाट उतर गई सोशल मीडिया पर लगातार इसकी कई सारी वीडियो भी वायरल की जा रही है विदिशा आई हुई शादी अटेंड करने के लिए यह लड़की भी बहुत ही कम उम्र की थी जिसके कारण उस लड़की के स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह सभी जानना चाह रहे थे।

आजकल अचानक ही साइलेंट अटैक की समस्या बहुत लोगों में देखे जा रही है असल में आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह। डॉक्टर के मुताबिक उस लड़की की मौत की एक वजह HOCM यानी हाइपरट्रॉफ़िक कार्डियोमायोपैथी भी हो सकती है जिसमें हृदय की मसल्स और सामान्य रूप से मोटी हो जाती है दिल एक ऐसा अंग माना जाता है जो कि पूरे शरीर में ब्लड का सप्लाई करता है लेकिन यदि वह खुद ही किसी समस्या का शिकार हो जाए तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं यह समस्या कई बार जेनेटिक हो सकती है इसकी उचित देखभाल से इसे रोका भी जा सकता है आईये आपको बताते हैं कि आखिर क्या है HOCM और इसके उपचार किस तरह किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें महाकुंभ में पति को खोने के डर से महिला ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, VIDEO में देखें कैसे किया कमाल

आखिर क्या है HOCM की बिमारी ?

दरअसल HOCM एक दिल से संबंधित बीमारी है जिसमें हार्ट मसल्स और सामान्य रूप से मोटी हो जाती है जिससे कि दिल के अंदर ब्लड की सप्लाई में परेशानी होने लगती है यह चीज जेनेटिक होती है कई बार यह बिना किसी लक्षण के ही आपको दिख सकता है। इसकी गंभीर समस्या तब हो जाती है जबकि मांसपेशियां हृदय के लेफ्ट वेंट्रीकल (left ventricle) से निकलने वाले ब्लड फ्लो में रुकावट बनने लगती है इसे दिल को पंप करने में बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इससे आपको सीने में दर्द, अनियमित धड़कन, अचानक हृदय की गति रुकने जैसी स्थितियां दिख सकती हैं। यदि आपके सीने में दर्द बना है सांस फूल रही है बेहोशी या चक्कर आने की समस्या बन रही है या फिर अचानक हृदय का धड़कना बंद होने जैसा लक्षण दिख रहा है तो आप तुरंत ही हार्ट स्पेशलिस्ट से इसका परामर्श ले सकते हैं।

हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी आमतौर पर एक अनुवांशिक कर्म से होता है यह माता-पिता से बच्चों में ट्रांसफर हो सकता है कुछ अन्य संभावित क्रम कारण भी यह आपके अंदर जन्म ले सकता है कुछ जींस में बदलाव इस स्थिति को जन्म दे सकते हैं। पेशेवर खिलाड़ियों में यह समस्या अधिकतर देखी जाती है जो व्यक्ति लंबे समय तक उच्च रक्तचाप या मोटापा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं उनके साथ भी यह समस्या हो सकती है शुगर और मेटाबॉलिक बीमारी के कारण भी यह समस्याएं देखी जा सकती है।

देखें VIDEO

जानिये कैसे किया जाता है HOCM की बिमारी का उपचार ?

  • हाइपरट्रॉफ़िक कार्डियोमायोपैथी का को स्थाई इलाज तो नहीं है लेकिन सही देखभाल और उपचार से इसे कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है इसके लिए कुछ ऐसी दवाइयां आती है जो कि आपकी अनियमित धड़कन और रक्त को पतला करना के लिए दी जाती है।
  • आप अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करके इस तरह की परेशानी से थोड़ी बहुत निजात पा सकते हैं भारी व्यायाम और अधिक परिश्रम करने से बचे और अल्कोहल के सेवन को सीमित करें और हेल्दी डाइट अपनाएँ जिससे कि आपकी लाइफ स्टाइल बदलते ही आपका हृदय भी स्वस्थ रहने लगेगा साथ ही कई सर्जरी और अन्य उपचारों के द्वारा भी इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
  • इसमें ICD डिवाइस का उपयोग किया जाता है जो अचानक कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में दिल को झटका देकर धड़कन को सामान्य कर देता है आप अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कुछ नियमित जांच भी करा सकते हैं।
  • योग और ध्यान जैसी गतिविधियां अपना कर आप इसे स्वस्थ रख सकते हैं डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां और आहार लेकर आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं यदि आप अधिक धूम्रपान और अधिक नमक वाले वाला भोजन करते हैं तो इसे हमेशा ही अपना बचाव करें।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad Video: चोरों की चतुराई से बचने के लिए शख्स ने थाली से किया घर की निगरानी रखने का जुगाड़, सिक्योरिटी के लिए नहीं पड़ी CCTV की जरूरत  

Disclaimer: यह लेख केवल जन सामान्य के उद्देश्य से लिखा गया है JantaTalks.com इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *