Optical Illusion Number Game

Optical Illusion Number Game: नजरों के निशाने से बच नहीं पाएगा 84 अंक, क्या आपको भी दिख रहा है इसका सही जवाब ? यदि नहीं दिखा आपको भी तो आइये देखते हैं पूरी तस्वीर।

Optical Illusion Number Game

ऑप्टिकल इल्यूजन गेम आजकल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिस कारण इन गेमों को खेलने लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यह काफी रोमांचक और दिलचस्प गेम होते हैं जिसमें कुछ ऐसी आकृति है डिजाइन की जाती है जो कि आपका दिमागी पैटर्न को विचलित और भ्रमित करने का काम करती है। साथ ही यह आपकी आंखों के पैटर्न में भी बदलाव करती हैं जिससे कि कई बार चीज सामने होते हुए भी आप इन्हें नहीं देख पाते हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसी ही विचित्र ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर डिजाइन करके लाए हैं जिसमें आपको 84 अंक पर निशाना लगाना होगा। इसके लिए आपके पास निर्धारित समय बहुत ही कम होगा। जिससे आपको इस तस्वीर को हल करना होगा चलिए शुरू करते हैं यह शानदार गेम।

यह भी पढ़ें Spot The Difference: नजरों के पक्के से पक्के खिलाड़ी भी नहीं ढूंढ पाएं है तस्वीर में छुपे 3 अंतर, क्या आप सिर्फ 5 सेकंड में कर सकते है ये तस्वीर हल ?

नजरों के निशाने से बच नहीं पाएगा 84 अंक

आज के इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में हमने एक विचित्र तस्वीर डिजाइन करी है। जिसमें 48 अंकों की भीड़ दिखाई दे रही है। इसी के बीच हमने कहीं 84 अंक को छुपा रखा है। यदि आप इस 84 अंकों को खोजने में सफल हो जाते हैं तो हम भी मान जाएंगे कि आप भी बन चुके हैं सुपर मास्टर चैंपियन। इस गेम में बने रहने के लिए आपको मात्र 4 सेकंड के भीतर ही इस 84 अंक पर निशाना लगाना होगा। यदि आप ऐसा करने में सक्षम हो पाते हैं तो इस चैलेंज का असली विजेता आपको ही माना जाएगा। तो चलिए शुरू करिए यह विचित्र ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज।

यहाँ देखिये छुपा हुआ 84 अंक

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आज आज के इस इल्यूजन चैलेंज में कई लोगों ने इस पहेली पर जीत हासिल कर ली होगी। 84 अंक पर निशान लगाना इतना ज्यादा कठिन नहीं था। लेकिन जो लोग इस 84 अंक को खोज पाने में सक्षम रहे हैं उन्हें हम नीचे दिए गए तस्वीर में गोला लगाकर 84 अंक को हाईलाइट करके बता रहे हैं। उसके बाद वे लोग इस तस्वीर को वापस से सुलझाने का एक और प्रयास कर सकते हैं जिसके बाद आसानी से उन्हें 84 अंक नजर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें Optical illusion IQ Test: खुद को समझते है नजरों के सुपर मास्टर तो मात्र 7 सेकंड में ढूंढे तस्वीर में छुपे 3 चेहरे, मान जायेंगे आप ही है सच्चे विजेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *