सिर्फ 5 हजार रूपए में खरीदकर घर ले आएं पतंजलि की नई इलेक्ट्रिक साइकिल, 200KM की टॉप रेंज के साथ कराएगी मजेदार सैर पतंजलि पहले अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है जिसके चलते लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है और वह पतंजलि के और आकर्षित हुए हैं, पतंजलि में पोर्टेबल AC, पोर्टेबल कूलर, इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे कई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनकी परफॉर्मेंस अभी तक बहुत ही बढ़िया नजर आई है और अब पतंजलि ने अपना स्टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दिया है जिसकी रेंज काफी ज्यादा बेहतर है।
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया गया है जो लोगों को बहुत ही उत्सव कर रही है पतंजलि की कंपनी द्वारा लाई जाने वाली यह इलेक्ट्रिक साइकिल बेहद अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आपको नजर आएगी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में बैटरी पावर रेंज के साथ-साथ कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा किफायती है आईए इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते हैं।
पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स देखें
यहाँ देखें इसकी बैटरी पैक
इसकी 36V/10Ah लिथियम-आयन बैटरी रिमूवेबल है, ये फुल चार्ज पर यह साइकिल 100 से 200 km तक चल सकती है। पैडल असिस्ट मोड में यह रेंज 70 km तक बढ़ सकती है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे का टाइम लगता है और आप इसे 24 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते है।
यहाँ देखें इसके फीचर्स
डिजिटल डिस्प्ले: स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर
3 स्पीड मोड्स: लो, मीडियम, हाई
USB पोर्ट: फोन चार्ज करने के लिए
डिस्क ब्रेक: फ्रंट और रियर में बेहतर ब्रेकिंग
वॉटरप्रूफ रेटिंग: हल्की बारिश में भी चलाने के लिए बेस्ट

यहाँ देखें राइडिंग मोड के साथ बैटरी और परफॉर्मेंस
फ्रेम: हल्के एल्युमिनियम अलॉय का निर्माण
कलर ऑप्शन: नीला, काला, हरा और लाल
सीट: कम्फर्टेबल पैडेड सीट (एडजस्टेबल)
टायर्स: 16-इंच के पंक्चर रेजिस्टेंट टायर्स
अन्य फीचर्स: फ्रंट और रियर LED लाइट्स, हॉर्न
टाइप: लिथियम-आयन (Li-ion)
वोल्टेज: 36V
कैपेसिटी: 10Ah
रेंज और स्पीड: 50-60 km (पैडल असिस्ट मोड में 70 km तक)
चार्जिंग सिस्टम: 4-5 घंटे (स्टैंडर्ड चार्जर)
बैटरी लाइफ: 800+ चार्ज साइकिल
फुल इलेक्ट्रिक मोड: सिर्फ थ्रॉटल का उपयोग
पैडल असिस्ट मोड: मोटर + पैडलिंग
मैनुअल मोड: नॉर्मल साइकिल की तरह
पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत
पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल की कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत बस 19,999 रुपए रखी है पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल खास तौर पर कम बजट वाले लोगों के लिए तैयार की गई है इसके साथ ही कंपनी की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप 5000 रुपए की डाउन पेमेंट करके आसान मंथली Emi पर खरीद सकते हैं साथ ही इस पर आपको कई सारे बैंक ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने का मौका मिलेगा।